Britain और US में खालिस्तानी समर्थकों के बवाल पर मोदी सरकार सख्त, कहा- आश्वासन नहीं, हम कार्रवाई देखना चाहेंगे'
Govt. Strict on Ruckus of Khalistan Supporters: भारत में 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई तेज होने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका में उसके समर्थकों ने हंगामा-प्रदर्शन किया। जिस पर भारत सरकार ने नाराजगी जाहिर की है।
India Strict on Ruckus of Khalistan Supporters: देश में खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर कार्रवाई तेज होने के बाद ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका में उसके समर्थकों ने हंगामा-प्रदर्शन किया। इस दौरान खालिस्तान समर्थकों के हाथों में झंडे थे। विरोध कर रहे समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) परिसर में तिरंगा का अपमान और तोड़फोड़ की। जिस पर भारत सरकार ने बयान जारी किया है।
भारत सरकार ने कहा है कि, ऐसे लोगों के खिलाफ मेजबान सरकारों से कार्रवाई की उम्मीद की जाती है। इन प्रदर्शनों में शामिल लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई हो। सरकार ने अपनी नाराजगी जताने के लिए ब्रिटेन और अमेरिका के राजनयिकों (Diplomats) को तलब किया। सरकार ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
'हम कार्रवाई की उम्मीद करते हैं'
साप्ताहिक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा, 'नई दिल्ली उम्मीद करती है कि मेजबान सरकारें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। उन्होंने ये भी कहा, 'मुझे लगता है केवल आश्वासन न दिया जाए। हम कार्रवाई देखना चाहेंगे।'
दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज