एक्सीडेंट करने के बाद 13 चौराहों से गुजरा ड्राइवर, कार रोकी तो गाड़ी की छत पर थीं लाश
पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मंगाई। जिसके आधार पर बाद में पुलिस ने एक्सीडेंट को अंजाम देने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।;
मोहाली: पंजाब के मोहाली में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। यहां एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि साइकिल सवार युवक कार की छत पर जा गिरा।
लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी। वह गाड़ी की रफ्तार को बढ़ाते हुए वहां से भाग निकला।
इस दौरान साइकिल सवार युवक जख्मी हालत में कार की छत पर पड़ा रहा। बाद में पकड़े जाने के डर से कार चालक गाड़ी को सन्नी इनक्लेव के पास एक स्थान पर खड़ी करके वहां से फरार हो गया।
वहीं दर्द से कराहते हुए इलाज के अभाव में घायल युवक ने कार की छत पर ही दम तोड़ दिया।
Newstrack Top-5 खबरें: ममता- शाह की रैली से उन्नाव हत्याकांड के हर अपडेट तक
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपी की पहचान
पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मंगाई।
जिसके आधार पर बाद में पुलिस ने एक्सीडेंट को अंजाम देने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस अब इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ये घटना बुधवार सुबह की है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे फेज-पांच में रहने वाले योगेंद्र सिंह अपनी साइकिल पर सवार होकर जीकरपुर की तरफ बढ़ रहे थे।
तभी कार चालक निर्मल सिंह जीरकपुर साइड से आ रहा था।
आरोपी कार चालक ने एयरोसिटी के पास योगेंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि योगेंद्र हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरे।
फिर लॉकडाउन लगा: कोरोना के प्रकोप से कांप उठा महाराष्ट्र, अलर्ट हुई सरकार
पकड़े जाने के डर से शव को फेंक कर भाग गया था आरोपी
बताया जा रहा है कि कार चालक इस बात से बेखबर था कि उसकी गाड़ी की छत पर साइकिल वाला जख्मी हालत में फंसा हुआ है। थोड़ी दूर चलने के बाद उसे पता चला कि उसकी गाड़ी के ऊपर शव फंसा हुआ है। जिसके बाद वह शव को
वहीं फेंककर भाग गया। हालांकि कुछ लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया था। उस वक्त मौके पर मौजूद लोग शव फेंकते देख कर डर गए थे।
उनमें से कुछ लोगों ने हिम्मत करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रोड के सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक की। साथ ही इस मामले में सोहाना थाने में केस दर्ज कर आरोपीको गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले पर डीएसपी खरड़ रूपिंदरजी कौर सोही का कहना है कि बातचीत में हादसे की पुष्टि की है। मामले की पजांच अब सोहाना थाने को हैण्डओवर की गई है, क्योंकि घटना वाला इलाका उसी के अंतर्गत आता है।
13 चौराहों से गुजरा, लेकिन नहीं पड़ी किसी की नजर!
भंकरपुर सेक्टर- 82 लाइट प्वाइंट
आईआईएससीआर लाइट प्वाइंट
सेक्टर- 67 लाइट प्वाइंट
सेक्टर- 69 लाइट प्वाइंट
सेक्टर- 80 लाइट प्वाइंट
गुरुद्वारा सिंह शहीदां लाइट प्वाइंट
राधा स्वामी लाइट प्वाइंट
औद्योगिक क्षेत्र- 6-7 की लाइट प्वाइंट
औद्योगिक क्षेत्र फेज- आठ लाइट प्वाइंट
सेक्टर- 74 का लाइट प्वाइंट
टीडीआई का लाइट प्वाइंट
खरड़-चंडीगढ़ हाईवे
कोरोना का बढ़ता खौफ: रद्द हुईं इंटरनेशनल उड़ानें, यात्रियों के लिए जारी हुई नई SOP
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।