आइडिया सेलुलर के शेयरधारकों ने वोडाफोन के साथ विलय को दी मंजूरी

आइडिया सेलुलर के अधिकांश शेयरधारकों ने कंपनी के मोबाइल कारोबार को वोडाफोन इंडिया के साथ विलय करने की अनुमति दे दी है। एक नियामकीय फाइलिंग में शुक्रवार (13 अक्टूबर) को यह जानकारी दी गई। आदित्य बिरला समूह की कंपनी को गुरुवार को हुई बैठक में विलय के लिए अधिकांश शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

Update:2017-10-13 18:51 IST

मुंबई: आइडिया सेलुलर के अधिकांश शेयरधारकों ने कंपनी के मोबाइल कारोबार को वोडाफोन इंडिया के साथ विलय करने की अनुमति दे दी है। एक नियामकीय फाइलिंग में शुक्रवार (13 अक्टूबर) को यह जानकारी दी गई। आदित्य बिरला समूह की कंपनी को गुरुवार को हुई बैठक में विलय के लिए अधिकांश शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

गौरतलब है, कि उक्त दोनों कंपनियों ने प्रस्तावित विलय सौदे पर मंजूरी के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण यानि एनसीएलटी में आवेदन किया है। इन कंपनियों को अंतिम मंजूरी दूरसंचार विभाग से लेनी होगी। एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के आदेश के बाद शेयरधारकों की बैठक बुलाई गई थी।

Tags:    

Similar News