मुंबई: ताजमहल होटल के पास इमारत में आग लगने से 1 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
कोलाबा स्थित मशहूर ताज महल होटल के पास एक इमारत में रविवार दोपहर को आग लग गई है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।;
मुंबई: कोलाबा स्थित मशहूर ताज महल होटल के पास एक इमारत में रविवार दोपहर को आग लग गई है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक घटना में एक शख्स की जान चली गई है और एक घायल है। आशंका है कि अभी कई लोग इमारत में फंसे हैं। करीब 9 लोगों को इमारत में से निकाला जा चुका है।
ये भी पढ़ें...राजनीतिक नाटकबाजी का गवाह बना मुंबई का होटल, रद्द की शिवकुमार की बुकिंग
दमकल के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग को मेरी वेदर रोड पर स्थित चर्चिल चामदर इमारत में आग लगने को लेकर दोपहर करीब 12.17 बजे फोन आया। जिस पर उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अब तक छह लोगों को बचाया है।
उन्होंने कहा, ‘इमारत में कुछ लोग फंसे हुए हैं। अग्निशमन और बचाव अभियान जारी है।’ आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें...नो पार्किंग जोन में कार पार्क करना मुंबई मेयर को पड़ा महंगा, कटा चालान