पत्नी से फोन पर कहा- मुझे कोरोना हो गया है, घर नहीं आ सकता, मैं मरने वाला हूं, फिर

यहां एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव का बहाना बनाकर अपनी पत्नी को मुम्बई में छोड़कर चला गया और प्रेमिका के साथ इंदौर में जाकर रहने लगा।

Update:2020-09-17 16:52 IST
किसानों के जमावड़े के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय निवासियों को हो रही है। हर तरफ के रास्ते पूरी तरह से बंद है। स्थानीय किराना दुकान और शराब की दुकानों पर किसानों की भीड़ लग रही है।

मुंबई: कोरोना काल में भी कुछ लोग अपनी गलत आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं बल्कि इस महामारी को ही अपनी ढाल बनाकर गलत काम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया मुंबई में सामने आया है।

यहां एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव का बहाना बनाकर अपनी पत्नी को मुम्बई में छोड़कर चला गया और प्रेमिका के साथ इंदौर में जाकर रहने लगा।

एक दिन जब उसकी पत्नी ने उसे फोन किया तो उसने अपना फोन स्विच्ड ऑफ कर लिया। उसके बाद से परिवार को कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा हुआ।उन्होंने तत्काल पुलिस के पास जाकर गुमसुदगी की शिकायत दर्ज करा दी।

पुलिस ने जांच की तो पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा पाया।

फोन पर बात करती महिला की फोटो(सोशल मीडिया)

इन देशों में दम तोड़ रहा कोरोना, लोगों के शरीर में है ऐसी मजबूती

क्या है ये पूरा मामला

दरअसल हुआ ये कि एक शख्स शादी के बाद भी लम्बे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सम्पर्क में बना हुआ था। उसे लॉकडाउन में कोरोना वायरस का बहाना बनाकर अपनी पत्नी को धोखा दिया। उसने 24 जुलाई को अपनी पत्नी को किया और कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित है और वह मरने वाला है।

पत्नी से इतना कहने के बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। तभी उसकी पत्नी को उस पर संदेह हो गया। ठीक अगले ही दिन उसके साले ने उसकी गाड़ी वाशी में एक जगह पर खड़ी हुई देखी।

उसके अंदर बाइक की चाबी, हेल्मेट और ऑफिस का बैग भी टंगा हुआ था। उन्होंने संदेहवश उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

इन देशों में दम तोड़ रहा कोरोना, लोगों के शरीर में है ऐसी मजबूती

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की प्रतीकात्मक फोटो(सोशल मीडिया)

 

ऐसे खुली पोल

उसके बाद से पुलिस ने कोविड सेंटर से लेकर हर जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कही पर भी कोई पता नहीं चल पाया। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजीव धूमल के अनुसार उन्होंने उसका फोन ट्रैक किया तो फोन बंद बता रहा था। कह दिन बाद जब दोबारा से नम्बर ट्रैश किया गया तो उसके फोन का लोकेशन इंदौर बताने लगा।

पुलिस इंदौर में जाकर उसे तलाशने लगी। इंदौर में वह पर अपना नाम बदल कर किराए पर रह रहा था। वहीं से उसे पकड़ा गया। जिसके बाद से बुधवार को पुलिस उसे नवी मुंबई ले आई। पुलिस के मुताबिक उसे उसकी पत्नी के पास भेज दिया गया है। जांच में पता चला कि ये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मामला था।

रिपोर्ट में खुलासा, कोरोना से ऐसे लोगों को मौत का खतरा ज्यादा

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Tags:    

Similar News