नीरव की मुम्बई ,पुणे में 524 करोड की संपत्ति जब्त

Update: 2018-02-24 08:51 GMT

मुम्बई। प्रर्वतन निदेशालय ने शनिवार को नीरव मोदी की मुम्बई ओर पुणे में 21 अचल संपत्तियों को जब्त किया जिसकी कीमत 524 करोड़ रूपए होने का अनुमान है।

इन 21 संपत्तियों में 6 रिहायशी संपत्ति और 10 दफ्तर हैं जो कि मुंबई में हैं। इसके अलावा ईडी ने पुणे में दो फ्लैट और अलीबाग में एक फॉर्म हाउस सीज किया है। कर्जत में एक सोलर प्लांट और 135 एकड़ जमीन भी जब्त की गई है। संपत्ति की कुल कीमत 524 करोड़ बताई जा रही है।

निदेशालय ने नीरव मोदी को समन जारी कर 26 तारीख तक पेश होने को कहा है। शुक्रवार 23 फरवरी को नीरव मोदी के करीब 30 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, 13.86 करोड़ वैल्यू के शेयर जब्त किए गए थे।

इनके अलावा 176 स्टील की अलमारी और 60 प्लास्टिक कटेंनर सीज़ किए, इन सभी में विदेशी घड़ियां थी।

गौरतलब है कि गुरुवार 22 फरवरी को ईडी ने नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 9 लग्जरी कारें जब्त कीं जिनकी कीमत भी करोडों में है। सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ है।

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप के 94 करोड़ के शेयर भी जब्त कर लिए गए हैं। नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर फ्रीज किए हैं और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

Tags:    

Similar News