मुंबई में लाशें ही लाशें: भरभराकर गिरी लोगों से भरी ये इमारत, कई की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार की सुबह बहुत दर्दनाक रही। भिवंडी में धामनगर नाका के समीप पटेल कंपाउंड क्षेत्र में एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। तीन मंजिला इस बिल्डिंग में अब तक 10 लोगों की जान चली गई है।
भिवंडी: महाराष्ट्र में सोमवार की सुबह बहुत दर्दनाक रही। भिवंडी में धामनगर नाका के समीप पटेल कंपाउंड क्षेत्र में एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। तीन मंजिला इस बिल्डिंग में अब तक 10 लोगों की जान चली गई है। सबसे भयानक बात तो ये है कि अभी भी इस बिल्डिंग में 50-60 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी जा रही हैं। हालातों को देखते हुए एनडीआरएफ(NDRF) की दो टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। फिलहाल टीम की मदद द्वारा 25 लोगों की जान बचा ली गई है। बता दें, इस बिल्डिंग को नगरपालिका ने नोटिस दिया हुआ था, क्योंकि यहां क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे।
ये भी पढ़ें... सेना से कांपा चीन: भारत से चीनी सैनिकों का ये हाल, राफेल-मिराज ने किया कमाल
इलाके में हड़कंप
धामनगर नाका के पास हुए भीषण हादसे की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान मलबे में फंसे एक बच्चे को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल एनडीआरएफ(NDRF) की टीम और बिल्डिंग के मलबे में फंसे हुए और लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें... डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव साटव सहित 8 सांसद राज्यसभा से 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात को 3.40 बजे के आसपास हुई है। इस इमारत का निर्माण 1984 में हुआ था और यहां 21 परिवार रहते हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग को नगरपालिका ने नोटिस दिया हुआ था। ये इमारत काफी पुरानी हो गई थी, और इसमें क्षमता से परिवार रहते थे।
काफी भीड़भाड़ से भरी इमारत
मुम्बई के ठाणे से सटे भिवंडी में धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में ये तीन मंजिला इमारत थी। मुंबई की इमारत का नाम जीलानी है और ये काफी भीड़भाड़ से भरी इमारत थी।
ये भी पढ़ें...चीन का झटका: इस देश की जमीन पर किया कब्जा, बना डाली 9 इमारतें
स्थानीय लोगों ने हादसे के बारे में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त इमारत जिलानी अपार्टमेंट हाउस नंबर 69 को साल 1984 में बनाया गया था। हादसे वाले इलाके के लोगों के मुताबिक सुबह करीब 3.30 बजे पटेल कंपाउंड इलाके में हलचल हुई। हादसे के समय इमारत में रहने वाले लोग गहरी नींद में सो रहे थे।
ये भी पढ़ें...यूपी: पुलिस विभाग में 50 साल से अधिक उम्र के भ्रष्ट और अक्षम पुलिसकर्मियों की होगी छुट्टी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।