WB: कांग्रेस नेता की हत्या पर सुलगा मुर्शिदाबाद, कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग दफ्तर को घेरा...BJP ने TMC पर उठाए सवाल

Bengal panchayat polls: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। इस घटना पर कांग्रेस पार्टी आक्रामक है। पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता की हत्या के बाद से बवाल काट रहे हैं। ;

Update:2023-06-10 18:05 IST
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Bengal panchayat polls: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad Violence) में कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। इस घटना पर कांग्रेस पार्टी आक्रामक है। पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता की हत्या के बाद से बवाल काट रहे हैं। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इस बीच राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर सवाल उठाए।

वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar, WB BJP chief ) ने कांग्रेस नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया दी। मजूमदार ने कहा, 'कल एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। अगर राज्य में कानून-व्यवस्था बरकरार है तो चुनाव नजदीक आने पर हत्याएं क्यों होती हैं?'

अधीर रंजन- कांग्रेस नेता को नजदीक से मारी गोली

वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad District) में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के बाद तनाव की स्थिति व्याप्त है। शनिवार (10 जून) को प्रदर्शन के साथ तनाव बढ़ता ही चला गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को खारग्राम में फुलचंद शेख (42 वर्ष) की हत्या हुई। उन्हें नजदीक से गोली मारी गई थी। अधीर रंजन ने कहा कि, 'शुक्रवार को आगामी राज्य पंचायत चुनावों (Bengal Panchayat Polls) के लिए नामांकन दाखिल करने का पहला दिन था, जो एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के साथ शुरू हुआ। उन्होंने कहा, मैं आज घटनास्थल पर जाऊंगा। पीड़ित परिवार से मिलूंगा और बातचीत करूंगा।'

बेटे के साथ बैठे थे, तभी मारी गोली

कांग्रेस पार्टी ने बताया, कि फुलचंदशेख अपने बेटे के साथ घर के सामने बैठे थे। तभी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के स्थानीय नेता रफीक के नेतृत्व में बदमाशों के एक ग्रुप ने उन पर अटैक कर दिया। शेख की गोली मारकर हत्या कर दी। अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया, 'उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले 3 अन्य लोगों पर भी सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने हमला किया।' हालांकि, जिला तृणमूल नेतृत्व ने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

कांग्रेस की गवर्नर से मांग, केंद्रीय बलों की हो तैनाती

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि, 'हमने पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों (Central Forces) की तैनाती के लिए राज्यपाल से आग्रह किया है। उन्होंने कहा, हमने ये भी अनुरोध किया है कि इलेक्शन ड्यूटी पर किसी भी संविदा कर्मचारी को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मजूमदार ने कहा, हमने मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना हॉल में भी CCTV कैमरे लगाने की मांग की है।'
तृणमूल नेता गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता के पास से पिस्तौल बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल तृणमूल नेता को नजदीकी पुलिस थाने ले जाया गया है।

Tags:    

Similar News