Nagaland Lottery: यहां देखें रिजल्ट, जानिए किसे मिले 25 लाख
नगालैंड लॉटरी विभाग ने आज का रिजल्ट जारी कर दिया है। यदि आपने टिकट लिया है तो आप भी नंबर का मिलान www.nagalandlotteries.com पर जा कर सकते हैं। आज का पहला ईनाम 25 लाख का है।;
इंफाल : नगालैंड लॉटरी विभाग ने आज का रिजल्ट जारी कर दिया है। यदि आपने टिकट लिया है तो आप भी नंबर का मिलान www.nagalandlotteries.com पर जा कर सकते हैं। आज का पहला ईनाम 25 लाख का है।
ये भी पढ़ें…अमित शाह ने साणंद में विशेष तौर पर डिजाइन किये गए खुले वाहन से किया रोड शो
पहले विजेता को 25 लाख
दूसरे को 9000 रु.
तीसरे को 500 रु.
चौथे को 250 रु.
पांचवें को 120 रु.
कंसोलेशन प्राइज 1000 रु
ये भी पढ़ें…महाराष्ट्र की रैली में अमित शाह ने नेहरू से लेकर राहुल तक को लपेट लिया