नजमा हेपतुल्ला बनीं मणिपुर की गवर्नर, तीन अन्य को भी मिली नई जिम्मेदारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला को मणिपुर का गवर्नर बनाया गया है। केंद्र ने तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के गवर्नर और एलजी के नाम को मंजूरी दे दी है। नजमा हेपतुल्ला मणिपुर की 18वीं गवर्नर होंगी। इसी के साथ केंद्र सरकार ने बनवारी लाल पुरोहित को असम और वी.पी. सिंह बदनोर को पंजाब का गवर्नर नियुक्त किया है। वहीँ जगदीश मुखी को अंडमान और निकोबार का एलजी नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला को मणिपुर का गवर्नर बनाया गया है। केंद्र ने तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के गवर्नर और एलजी के नाम को मंजूरी दे दी है। नजमा हेपतुल्ला मणिपुर की 18वीं गवर्नर होंगी। फिलहाल मेघालय के गवर्नर वी. शामूगंथन मणिपुर के गवर्नर का भी काम देख रहे हैं।
इसी के साथ केंद्र सरकार ने बनवारी लाल पुरोहित को असम और वी.पी. सिंह बदनोर को पंजाब का गवर्नर नियुक्त किया है। वहीँ जगदीश मुखी को अंडमान और निकोबार का लेफ्टनेंट गवर्नर (एलजी) नियुक्त किया गया है।
मणिपुर में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं। पंजाब में भी अगले साल चुनाव होने हैं। पंजाब के नए राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर राजस्थान से हैं। वहीँ जगदीश मुखी दिल्ली से हैं। बनवारी लाल पुरोहित नागपुर से तीन बार एमपी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश यादव ने तीन गुना बढ़ाई अपनी सैलरी, पर केजरीवाल से पीछे
बता दें, कि नजपा हेपतुल्ला इससे पहले केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री थीं। उन्होंने 75 साल की उम्र पूरी होने पर 12 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि इससे पहली बीजेपी नेता और पुर आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी को पुड्डुचेरी का एलजी बनाया गया था।
उनकी जगह मुख्तार अब्बास नकवी को प्रमोट कर अल्पसंख्यक मंत्री बनाया गया, इससे पहले वह इसी विभाग में राज्यमंत्री थे। पांच बार राज्यसभा एमपी रह चुकीं नजमा हेपतुल्ला बीजेपी की उपाध्यक्ष भी रही हैं।