मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप: US राष्ट्रपति का हुआ था भव्य स्वागत, आज डे-नाइट मैच

बीते साल जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे पर आए थे तो उनके लिए इसी स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस दौरान भारी तादाद में लोग स्टेडियम में मौजूद थे। ;

Update:2021-02-24 12:47 IST
मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप: US राष्ट्रपति का हुआ था भव्य स्वागत, आज डे-नाइट मैच

अहमदाबाद: दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम (Motera Cricket Stadium) में आज यानी बुधवार से भारत और इंग्लैड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले डे-नाइट मैच के लिए अहमदाबाद में स्थित ये स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि मोटेरा में दोपहर ढाई बजे से मैच शुरू होगा, जिसका सभी क्रिकेटप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है।

मोटेरा में हुआ था 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन

आपको बता दें कि बीते साल जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे पर आए थे तो उनके लिए इसी स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस दौरान भारी तादाद में लोग स्टेडियम में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: School Reopening: आज से इन राज्यों में खुले स्कूल, चलेंगी नियमित कक्षाएं

(फोटो- सोशल मीडिया)

स्टेडियम में कई अत्याधुनिक सुविधाएं

वहीं अगर मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की खासियत के बारे में बात की जाए तो इस स्टेडियम में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जो इसे अन्य क्रिकेट स्टेडियम से अलग बनाती हैं। बता दें कि मोटेरा स्टेडियम का निर्माण सबसे पहले 1982 से 1983 के बीच किया गया था। फिर बाद में 2015 से 2020 के बीच इसका विस्तार किया गया। पहले इसमें 53,000 दर्शक बैठ सकते थे, लेकिन अब इसकी क्षमता बढ़कर एक लाख दस हजार दर्शकों की हो गई है।



यह भी पढ़ें: गैस रिसाव से हड़कंप: खतरे में पड़ी लोगों की जान, बेहोश होकर गिरे युवक

क्या है इस क्रिकेट मैदान की खासियत-

63 एकड़ में फैला हुआ है मोटेरा स्टेडियम

मोटेरा में 76 वातानुकूलित हैं कॉरपोरेट बॉक्स

700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है तैयार

मैदान में लाल और काली मिट्टी से बनी है कुल 11 पिच

खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम

मोटेरा एकसाथ चार ड्रेसिंग रूम वाला दुनिया का पहला स्टेडियम है

स्टेडियम की सबसे खास बात यह है कि खेल के समय अचानक बारिश होने पर इसके मैदान को केवल आधे घंटे में ही पुनः खेलने लायक बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: नया मोटर व्हीकल एक्ट, नाबालिग ने तोड़े नियम तो अभिभावक को होगी सजा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News