मोदी अमेरिका यात्रा के साथ ही पुर्तगाल और नीदरलैंड को भी निपटा देंगे

Update: 2017-06-16 14:36 GMT

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पुर्तगाल और नीदरलैंड भी जाएंगे। अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी 24 जून को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में होंगे, जहां वह भारतीय मूल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के साथ बातचीत करेंगे। एंटोनियो पिछले वर्ष बेंगलुरू में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में आए थे।

बागले ने कहा, "26 जून को वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद, मोदी 27 जून को नीदरलैंड जाएंगे, जहां वह डच किंग और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करेंगे।"

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान वाशिंगटन में भारतीय समुदाय के साथ किसी प्रकार के कार्यक्रम के सवाल पर बागले ने कहा कि इस पर सोच-विचार किया गया था, लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News