Mahakumbh 2025: नासा के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस स्टेशन से भेजी महाकुंभ की तस्वीर, अंतरिक्ष से दिखी भव्यता, देखें तस्वीर

Mahakumbh 2025: के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर तैनात एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने हाल ही में महाकुंभ की अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की हैं, जो इस आयोजन की विशालता और भव्यता का एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत करती हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-27 17:42 IST

NASA astronaut shares stunning space view of Mahakumbh 2025 (Photo: Don Pettit/X)

Mahakumbh 2025: संगमनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। इस धार्मिक समागम की भव्यता न केवल धरती पर, बल्कि अब अंतरिक्ष से भी नजर आ रही है। NASA के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर तैनात एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने हाल ही में महाकुंभ की अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की हैं, जो इस आयोजन की विशालता और भव्यता का एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत करती हैं। 

इन तस्वीरों में रात के समय प्रयागराज की जगमगाती रोशनी और महाकुंभ के भव्य आयोजन को साफ तौर पर देखा जा सकता है। गंगा के किनारे बसे इस शहर की रौशनी, पूरी रात आकाश में चमकती नजर आती है, जो अंतरिक्ष से भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पेटिट ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "2025 महाकुंभ मेला रात में ISS से गंगा नदी तीर्थयात्रा। दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा अच्छी तरह से रोशनी में है।"


ISRO ने भी शेयर की थीं सैटेलाइट तस्वीरें

भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने भी संगम नगरी प्रयागराज और महाकुंभ की सैटेलाइट इमेज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में महाकुंभ मेला और शिवालय पार्क की भव्यता को दिखाया गया। ISRO ने 6 अप्रैल 2024 को प्रयागराज के परेड ग्राउंड की टाइम सीरीज तस्वीरें ली थीं, और फिर 22 दिसंबर 2024 को नई तस्वीरें लीं, जिसमें महाकुंभ की तैयारियां और शिवालय पार्क के विकास को देखा जा सकता है।ISRO ने शिवालय पार्क की 12 एकड़ भूमि पर किए गए विकास की तीन तारीखों की तस्वीरें भी साझा की थीं, जिन्हें राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NSRC) की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इसके साथ ही त्रिवेणी संगम की टाइम सीरीज तस्वीरें भी जारी की गईं, जो सितंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक के अंतराल को दर्शाती हैं। इन तस्वीरों में गंगा पर बना पीपा पुल भी नजर आ रहा है।

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

महाकुंभ, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करते हैं। अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 13 जनवरी को हुआ, और दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा। महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।

 


Tags:    

Similar News