राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रामलिंगम हत्या मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी मोहम्मद फारुक को एनआईए द्वारा तिरुचिरापल्ली जिले के इलंगाकुरिची गांव में उसके आवास पर तलाशी अभियान चलाने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान उसके आवास से कुछ डिजिटल सबूत जब्त किये गए थे।;
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रामलिंगम हत्या मामले में शुक्रवार को तमिलनाडु के त्रिची शहर से 48 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
ये भी देंखे:सपना चौधरी को ‘तेरी आख्या का यो काजल’ डांस मे इस लड़की ने दी टक्कर
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी मोहम्मद फारुक को एनआईए द्वारा तिरुचिरापल्ली जिले के इलंगाकुरिची गांव में उसके आवास पर तलाशी अभियान चलाने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान उसके आवास से कुछ डिजिटल सबूत जब्त किये गए थे।
फारूक को बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिये समन जारी किया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के आवास से एकत्रित सबूतों और उससे की गई पूछताछ से इस मामले में उसकी संलिप्तता का पता चला है।
रामलिंगम पर पांच फरवरी को एक गिरोह ने हमला कर दिया था। इस दौरान आरोपियों ने उस पर हंसिये से हमला करके उसका हाथ काटने का प्रयास किया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी देंखे:ईरान से ‘खतरे’ के बीच अमेरिका पश्चिम एशिया में भेज रहा पैट्रियाट मिसाइल और युद्धपोत
रामलिंगम का बेटा उन्हें हमलावरों से बचाने में असफल रहा। रामलिंगम को 6 फरवरी को एक सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
तमिलनाडु पुलिस इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और छह अन्य अब भी फरार हैं।
(भाषा)