Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजेपी नेता को किडनैप कर उतारा मौत के घाट
Chhattisgarh News: यह घटना बीजापुर के एक ग्रामीण क्षेत्र में हुई, जहां माड़ो राम कुड़ियम की लाश बरामद की गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।;
Chhattisgarh News (Pic:Social Media)
Chhattisgarh Naxal Attack:छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए है। विगत कई महीनों में पुलिस और सुरक्षा बलों ने कई खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है तो कई सरेंडर कर चुके हैं। वहीं नक्सली पुलिस और सुरक्षा बलों करे लगातार निशाना बना रहे हैं।
ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का है। वहां पर नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता माड़ो राम कुड़ियम की किडनैप करने के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने उन्हें अपहरण करने के बाद मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बीजापुर के एक ग्रामीण क्षेत्र में हुई, जहां माड़ो राम कुड़ियम की लाश बरामद की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करने की योजना बना रही है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मंगलवार देर रात भाजपा नेता माड़ो राम कुड़ियम के घर पर धावा बोल दिया और उनका अपहरण कर लिया, इसके बार उनका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सोमनपल्ली मार्ग पर फेंक दिया। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद हुआ है। जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर मुखबिरी का शक का आरोप लगाया था।
पहले भी हो चुकी है दो बीजेपी नेताओं की हत्या
नक्सलियों ने इसके पहले भी बिरयाभूमि में बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दी थी। इसके बाद अब बीजेपी नेता माड़ो राम कुड़ियम को भी मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इन दोनों नेताओं की हत्या के बाद हाल के दिनों में एक और बीजेपी नेता की हत्या हो चुकी हैं।
पुलिस कर रही तलाश
भाजपा नेता की हत्या के बाद पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिन्होंने भाजपा नेता का कत्ल किया है उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।