Swati Maliwal के मुद्दे पर वित्त मंत्री सीतारमण ने CM केजरीवाल को घेरा, NCW चीफ ने भी अपनाया कड़ा रुख

Swati Maliwal Case: NCW की प्रमुख रेखा शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनके नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। साथ ही वह आज आयोग के सामने पेश भी नहीं हुए हैं।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-17 14:28 IST

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद व पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले ने देश में हलचल मचा दी है। एक तरफ बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को घेरने में लगी है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसपर कड़ा रूख अपनाया है। बता दें, बीते दिन इस मामले के मुख्य आरोपी और सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को NCW ने नोटिस भेजते हुए आयोग के सामने पेश होने को कहा था, लेकिन विभव आज सुबह 11 बजे पेश नहीं हुए। इसके बाद एनसीडब्लू प्रमुख रेखा शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। रेखा शर्मा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और NCW उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीएम केजरीवाल को जमकर घेरा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने आज यानी शुक्रवार को आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, राज्यसभा की एक सांसद के साथ केजरीवाल के करीबी ने बदसलूकी की। इसके बावजूद दिल्ली के सीएम अब तक चुप हैं। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन विभव कुमार उनके साथ लखनऊ में घूम रहे थे।

सांसद के साथ हुआ यह बर्ताव अस्वीकार्य है: निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, "13 मई से अबतक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मामले को लेकर एक शब्द नहीं बोला। उनकी पार्टी की राज्यसभा सांसद के साथ जो हुआ, वह अस्वीकार्य है। महिला के मुद्दे पर इतनी बातें बनाने वाले सीएम आज तक उस पर एक शब्द नहीं बोले। उन पर व्यक्तिगत आरोप लगे। आखिर क्यों? जो घटना आपके घर पर हो रही है, उस पर आपकी पार्टी बोलती है कि एक्शन होगा। लेकिन आप खुद कुछ नहीं बोलते और कोई एक्शन भी नहीं हुआ। उस आरोपी के साथ आप आराम से घूम रहे हो।"

विभव ने नहीं दिया कोई जवाब: रेखा शर्मा

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि बीते दिन हमने विभव को नोटिस भेजा था। साथ ही उन्हें आज 11 बजे आयोग के सामने पेश होने को भी कहा गया था। लेकिन विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। आज NCW की टीम दोबारा से नोटिस जारी करने गई है। रेखा शर्मा ने आगे कहा कि इस मामले में अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाते हैं तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

मैंने स्वाति से शिकायद दर्ज कराने को अनुरोध किया था: NCW प्रमुख

NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने आगे कहा, 'जब हमने सोशल मीडिया पर यह मामला देखा तो स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया था। रेखा शर्मा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वह सदमे में थीं, क्योंकि कोई भी उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा। अब स्वाति मालीवाल ने खुद शिकायत दर्ज कराई है।'

Tags:    

Similar News