NEET SS 2023 Exam का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, अब इन तारीखों को होगा एग्जाम, देखें डिटेल्स
NEET SS 2023 Exam Update: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज(NBEMS) ने नीट एसएस 2023 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर नए रिवाइज्ड शेड्यूल को देख सकते हैं।
NEET SS 2023 Exam Update: भारत में आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit 2023) की वजह से नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NEET SS 2023) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस घोषणा से परीक्षार्थी निराश थे। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शनिवार (02 सितंबर) को नीट एसएस 2023 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है।
इस संबंध में आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिस जारी कर सकते हैं। उम्मीदवार एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर नए रिवाइज्ड शेड्यूल को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
अब किस तारीख को होगी परीक्षा?
NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी नए शेड्यूल के अनुसार, NEET SS 2023 की परीक्षा को 29 सितंबर और 30 सितंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें, कि पहले NEET SS 2023 का एग्जाम 9 सितंबर और 10 सितंबर 2023 को आयोजित होनी थी। मगर, इस दौरान भारत में G-20 शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है। जिसे देखते हुए नीट परीक्षा कैंसिल कर दी गई। अब ये परीक्षाएं नई तारीख 29 और 30 सितंबर 2023 को आयोजित होंगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, NEET 2023 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली, सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को एडमिट कार्ड 22 सितंबर, 2023 को जारी किया जाएगा।
ढाई घंटे में देने होंगे 150 प्रश्नों के जवाब
आपको बता दें, NEET-SS 2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिनों में सुबह या दोपहर की पालियों में विभिन्न समूहों की जांच की जाएगी। एक प्रश्न पत्र में सवालों की कुल संख्या 150 के करीब होगी, जिसे 2 घंटे 30 मिनट की समय अवधि में हल करना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए कैंडिडेट्स NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
G-20 समिट 9-10 सितंबर को
उल्लेखनीय है कि, G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर, 2023 को दिल्ली में आयोजित हो रहा है। इस वजह से राजधानी दिल्ली में यात्रा, परिवहन आदि बैन रहेगी। कई तरह की पाबंदियां लागू रहेंगी। इन्हीं सब के मद्देनजर दिल्ली में होने वाली NEET SS 2023 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तिथियां घोषित की गई, जिनके मुताबिक 29 और 30 सितंबर को NEET Exam होगी।