कहर बाढ़ और बारिश का :7 राज्यों में 774 लोगों की मौत, केरल में बाढ़ का तांड़व

Update:2018-08-13 09:54 IST

नई दिल्ली: देश में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में लापता,जख्मी,मौत और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। देश के कई राज्यों में बाढ़ से जूझने के लिए बचाव एवं राहत कार्य के लिए टीम तैनात है। केरल अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहा है। गृह मंत्रालय के नेशनल इमर्जेंसी रिस्पांस सेंटर (एनईआरसी) के मुताबिक मॉनसून के इस मौसम में सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अभी तक 774 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें .....केरल में बाढ़ से अब तक 30 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

गृह मंत्रालय ने कहा कि गृह मंत्रालय के अनुसार अभी तक केरल में 187, यूपी में 171, पश्चिम बंगाल में 170 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की जान गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 52, असम में 45 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है।

केरल में 22 और पश्चिम बंगाल में 5 लोग लापता भी हैं। राज्यों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 245 लोग जख्मी हुए हैं। बारिश और बाढ़ की विभीषिका से महाराष्ट्र के 26, असम के 23, पश्चिम बंगाल के 22, केरल के 14, उत्तर प्रदेश के 12, नगालैंड के 11 और गुजरात के 10 जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें .....केरल: भारी बारिश बनी कहर, लैंडस्लाइड और बाढ़ की वजह से 26 लोगों की हुई मौत

बचाव एवं राहत कार्य के लिए टीम तैनात

असम में एनडीआरएफ की 15, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 8-8, गुजरात में सात, केरल में 4, महाराष्ट्र में चार और नगालैंड में एक टीम को तैनात किया गया है।

केरल में बाढ़ का तांड़व

इस दौरान अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल में बाढ़ के कारण राज्य में 8316 करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. करीब 20,000 घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और 10,000 किलोमीटर सड़कें पूरी तरह से खराब हो गई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से तात्कालिक राहत और पुनर्वास के लिए 820 करोड़ रुपये के अतिरिक्त और 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News