सीमेंट के अलावा अब घर बनाने के टिप्स भी देगा एमपी बिरला ग्रुप

ईस्‍ट और सेंटर यूपी में नंबर वन सीमेंट कंपनी के रूप में उभरती बिरला सीमेंट ग्रुप अब अपने उपभोक्‍ताओं से सीमेंट से लेकर घर तक के रिश्‍ते बनाने जा रहा है। जी हां, अब बिरला ग्रुप सिर्फ सीमेंट ही नहीं बल्कि लोगों को घर बनाने के टिप्‍स भी देने जा रहा है।

Update:2018-02-02 11:19 IST

लखनऊ: ईस्‍ट और सेंटर यूपी में नंबर वन सीमेंट कंपनी के रूप में उभरती एमपी बिरला सीमेंट ग्रुप अब अपने उपभोक्‍ताओं से सीमेंट से लेकर घर तक के रिश्‍ते बनाने जा रहा है। जी हां, अब बिरला ग्रुप सिर्फ सीमेंट ही नहीं बल्कि लोगों को घर बनाने के टिप्‍स भी देने जा रहा है।

कंपनी के एक्‍जीक्‍यूटिव प्रेसीडेंट संदीप रंजन घोष के मुताबिक बिरला कारपोरेशन लिमिटेड 5000 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर से अधिक की कंपनी है। अब ये अपने इननोवेशन से और आगे बढने जा रही है। ये घोषणा संदीप रंजन घोष ने राजधानी में आयोजित एमपी बिरला सीमेंट के डीलर्स कांफ्रेंस में गुरूवार को कहीं।

रिलायंस के अधिग्रहण के बाद बढ़ी क्षमता

- कंपनी के एक्‍जीक्‍यूटिव प्रेसीडेंट संदीप रंजन घोष ने बताया कि वर्तमान में सीमेंट निर्माण की इकाइयों को 7 से बढाकर 10 कर दिया गया है। रिलायंस कंपनी के अधिग्रहण के बाद वार्षिक उत्‍पादन क्षमता 15.5 मिलियन टन तक बढ़ चुकी है। सीमेंट उत्‍पादन के क्षेत्र में 59 वर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा है। अब ये कंपनी लोगों से सीधे जुड़कर उन्‍हें घर बनाने के इननोवेटिव टिप्‍स देने का काम भी करने जा रही है। इस मौके पर कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड बिरला सम्राट और सुपर प्रीमियम प्रोडक्‍ट ‘अल्‍टीमेट- की लोकप्रियता के बारे में भी बताया गया।

Similar News