Live | New Parliament Inauguration: PM मोदी बोले यह सिर्फ भवन नहीं है 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब
New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह साढ़े सात बजे हवन और पूजा के साथ हुई है।;
New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह साढ़े सात बजे हवन और पूजा के साथ हुई। पीएम मोदी नए संसद भवन में ऐतिहासिक राजदंड (सेंगोल) को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया है। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उदघाटन किया है। बीते दिन पीएम मोदी ने अपने आवास पर तमिलनाडु हिंदू मठों के प्रमुख से सेंगोल प्राप्त किया था। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित दो दर्जन राजनीतिक दलों के लोगों के शामिल हुए। वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम का 21 विपक्षी दलों ने विरोध किया।
PM Shri @narendramodi dedicates new Parliament House to the nation. #MyParliamentMyPride https://t.co/2X89Ttn64D
— BJP (@BJP4India) May 28, 2023