PFI के लिए फंड जुटाने वाले हवाला ऑपरेटर्स पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 5 को दबोचा...केरल, कर्नाटक से संचालित

NIA Action on PFI: एनआईए ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक प्रमुख मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।;

Written By :  aman
Update:2023-03-07 19:50 IST

NIA Action on PFI : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (07 मार्च) को प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के प्रमुख मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पीएफआई का ये मॉड्यूल बिहार, केरल और कर्नाटक से संचालित हो रहा था। एनआईए ने कार्रवाई करते हुए 5 हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में PFI से जुड़े मामले में की गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, बिहार में फुलवारीशरीफ (Phulwari Sharif ) और मोतिहारी (Motihari) में PFI कैडर ने कसम खाई थी कि, वो बिहार में प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों को आगे भी जारी रखेंगे। इसी कैडर ने हाल ही में पूर्वी चंपारण (East Champaran) में एक विशेष समुदाय के युवक की हत्या के लिए हथियार सहित गोला-बारूद का प्रबंध किया था। NIA ने बताया कि केरल के कासरगोड (Kasaragod in Kerala) और कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले (Dakshina Kannada district) से गिरफ्तार किए गए PFI के 5 हवाला ऑपरेटर को पीएफआई के लिए फंड जुटाने में शामिल पाया गया।

प्रतिबंध के बावजूद जुटा रहे थे गोला-बारूद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने कासरगोड तथा दक्षिण कन्नड़ में रविवार से अब तक 8 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी को कई डिजिटल डिवाइस मिले, जिसे जब्त किया गया। इसके अलावा, कई करोड़ रुपए लेन-देन से संबंधित जानकारी वाले दस्तावेज भी जब्त किए गए। एनआईए के मुताबिक, प्रतिबंध के बावजूद PFI और उसके कैडर उग्रवाद का प्रचार-प्रसार में जुटे थे। आपराधिक साजिशों को अंजाम देने वास्ते हथियारों और गोला-बारूद का प्रबंध कर रहे थे। 

NIA की बड़ी सफलता

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने जांच के दौरान मोहम्मद सरफराज नवाज व मोहम्मद सिनान पर गौर किया जो कथित तौर पर PFI मामले में आरोपियों के बैंक अकाउंट्स में फंड जमा कर रहे थे। NIA की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News