कहां से आए 5 करोड़, NIA और ATS की गुजरात में शुरू हुई जांच

मस्जिद तामीर कराने के लिए खाड़ी देश से जुटाए गए 5 करोड़ के फंड मामले में एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस की टीमें खाटकीवाड़ इलाके में पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन टीमों ने दुबई में पिछले 12 सालों से मोबाईल की  दुकान चला रहे आरीफ धरमपुरीया और उसके बेटे ज़ुबेर से पूछताछ की।

Update: 2019-01-24 13:58 GMT

सूरत : मस्जिद तामीर कराने के लिए खाड़ी देश से जुटाए गए 5 करोड़ के फंड मामले में एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस की टीमें खाटकीवाड़ इलाके में पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन टीमों ने दुबई में पिछले 12 सालों से मोबाईल की दुकान चला रहे आरीफ धरमपुरीया और उसके बेटे ज़ुबेर से पूछताछ की। आरिफ और जुबैर सोमवार को दिल्ली में अपनी सफाई देंगे।

ये भी देखें :प्रियंका गांधी वाड्रा को पार करने होंगे 5 हिमालय, तभी होगा चमत्कार

पूछताछ के बाद एनआईए-एटीएस की टीम वापस लौट गईं। जुबैर ने बताया कि बैंक खाते, चेकबुक और अन्य कागजात ज़ब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक वलसाड में पड़ी इस रेड को आतंकी फंडिंग से जोड़कर देखा जा रहा है ।

ये भी देखें : प्रियंका गांधी वाड्रा को पार करने होंगे 5 हिमालय, तभी होगा चमत्कार

Tags:    

Similar News