J&K में आतंकवादियों की फंडिंग के मामले में एनआईए की छापेमारी
आतंकवादियों को फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी 'एनआईए' ने बुधवार(16 अगस्त) को श्रीनगर, बारामूला, हंदवाड़ा समेत 12 जगहों पर छापेमारी की।श्रीनगर में एक कारोबारी के दो ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं।
श्रीनगर: आतंकवादियों को फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी 'एनआईए' ने बुधवार(16 अगस्त) को श्रीनगर, बारामूला, हंदवाड़ा समेत 12 जगहों पर छापेमारी की।श्रीनगर में एक कारोबारी के दो ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं।
बारामूला में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े जुहूर वताली के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। इस मामले में उनके तीन करीबियों पर भी छापेमारी की गई। वटाली पहले से एनआईए की जांच के घेरे में हैं और एजेंसी के अधिकारी उससे इस मामले में पूछताछ कर चुके हैं। वटाली के गुरुग्राम, दिल्ली और श्रीनगर स्थित आवासों पर जून में छापेमारी की गई थी।
एनआईए ने इस मामले में 24 जुलाई को सात अलगाववादी नेताओं को आपराधिक साजिश और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इस मामले में कारोबारी जहूर वटाली के तीन करीबियों पर भी छापेमारी की गई है ।