गोवा : निपाह के संदिग्ध मरीज को हॉस्पिटल में अलग वार्ड में रखा

Update:2018-05-28 15:14 IST

पणजी : केरल निवासी एक व्यक्ति को सोमवार को गोवा पहुंचने के बाद घातक निपाह वायरस की तरह के लक्षण सामने आने पर यहां एक प्रमुख अस्पताल में अलग वार्ड में रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने संवाददाताओं से कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति निपाह से पीड़ित है या नहीं।

पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी से टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद परिणाम की पुष्टि होगी।

ये भी देखें : पंजाब विधानसभा उपचुनाव, शाहकोट में लगभग 45 फीसदी मतदान

राणे ने कहा, "यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह निपाह का मामला है या नहीं। हमें पुणे से जांच के परिणाम का इंतजार करना होगा। व्यक्ति निपाह जैसे लक्षण महसूस करने के बाद खुद अस्पताल में दाखिल हो गया। उसे गोवा मेडिकल कॉलेज के एक अलग वॉर्ड में रखा गया है।"

निपाह वायरस संक्रमित चमगादड़ों, सूअरों व दूसरे संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।

Tags:    

Similar News