Nitish Kumar News: BJP नेता ने नीतीश कुमार के लिये मोदी से कर दी बड़ी मांग, बोले- इस पुरस्कार से करें अभी सम्मानित

Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग उठाई गई है। और ये मांग किसी और ने नहीं, बल्कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की है

Newstrack :  Network
Update:2024-12-25 17:42 IST

Nitish Kumar (Photo: Social Media)

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च सम्मान, भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग उठाई गई है। और ये मांग किसी और ने नहीं, बल्कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने की है। इसके साथ ही, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक को भी भारत रत्न देने की अपील की गई है। गिरिराज सिंह ने न केवल नीतीश कुमार को सम्मानित करने की बात की बल्कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया।

नीतीश कुमार का विकास अभियान

गिरिराज सिंह ने दावा किया कि आगामी चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के विकास में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने वाले नीतीश कुमार

गिरिराज ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को "जंगलराज" से मुक्ति दिलाई है, और यही वजह है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज के युवा, जो "जंगलराज" को नहीं जानते, कभी-कभी भ्रमित हो जाते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने राज्य को बेहतर दिशा में लाया है।

ललन सिंह का समर्थन

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बिहार के मुंगेर से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने गिरिराज सिंह के विचारों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार नीतीश कुमार को भारत रत्न देती है, तो यह न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बुरे दिनों से निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। 

नीतीश की अगुवाई में NDA लड़ेगा चुनाव

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा। हाल ही में हरियाणा के सूरजकुंड में हुई बिहार भाजपा कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक में इस पर मुहर लगी थी। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने पुष्टि की कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वर्तमान में बिहार सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है और 2030 तक यही सरकार बने रहने का संकेत दिया गया है।

Tags:    

Similar News