Bomb Threats : अब स्पाइसजेट को दो विमानों को 'बम' से उड़ाने की मिली धमकी
Bomb Threats : पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित लगभग एक दर्जन भारतीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली हैं। अब स्पाइसजेट के दो विमानों को 'बम' से उड़ाने की धमकी मिली है।
Bomb Threats : पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित लगभग एक दर्जन भारतीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली हैं। स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि उन्हें सोशल मीडिया हैंडल पर दो उड़ानों के लिए बम की धमकी वाले संदेश मिले हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बम की धमकी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि आज स्पाइसजेट के एक्स हैंडल पर दो उड़ानों के बारे में बम की धमकी संदेश मिला है। इसके बाद तुरंत संबंधित अफसरों को सूचना दी गई है। इसके बाद निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों विमानों से यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसके बाद जांच पड़ताल की गई और अधिकारियों की मंजूरी मिलने के बाद विमान को आगे के गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कुछ फ्लाइटें बाधित हुई और कुछ को डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही कुछ एयरलाइनों को अपने सभी यात्रियों की दोबारा स्क्रीनिंग करनी पड़ी, जिससे कुछ असुविधा हुई है।
सोशल मीडिया एकाउंट को किया गया सस्पेंड
बताया जा रहा है कि एयरलाइनों को बम की फर्जी धमकी देने वाले अधिकांश सोशल मीडिया अकाउंट विदेशी पाए गए हैं, उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। इन धमकियों को देखते हुए साइबर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इन धमकियों से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र बनाए हुए हैं।
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
वहीं, गृह मंत्रालय ने धमकी भरे फर्जी संदेशों के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विमानन क्षेत्र की सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को मामले पर रिपोर्ट तैयार करने और जल्द से जल्द इसे सौंपने का निर्देश दिया है। जांच की निगरानी केंद्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह भारतीय विमानन क्षेत्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी।