Gujarat News: अब वडोदरा में ट्रेन पलटाने की साजिश
Gujarat News: रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ किया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने यहां रेल पटरी की फिश प्लेट और चाबी खोल दी।;
Gujarat News: देश में ट्रेन पलटाने की साजिश हर दिन देखने को मिल रही है। अब गुजरात के सूरत के पास वडोदरा में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। यहां रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ किया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने यहां रेल पटरी की फिश प्लेट और चाबी खोल दी। गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई हादसा होता उससे पहले ही इस साजिश का पर्दाफाश हो गया।
देश भर में आज कल ट्रेनों को पलटाने की साजिश चल रही है। आए दिन कहीं न कहीं ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची जा रही है। हाल की में यूपी के कानपुर में रेलवे पटरी पर गैस का सिलेंडर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी इस तरह की साजिशें सामने आई थीं। यूपी में तो डीजीपी प्रशान कुमार ने इस तरह की साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं और पटरियों पर पुलिस और आरपीएफ को गश्त लगाने को कहा गया है ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके।
ताकि लोगों की यात्रा सुरक्षित हो सके
हाल की में कई ऐसे हादसे हुए हैं जिसमें ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश कई थी। रेलवे ने पटरियों की निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात कही थी। यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मुंबई सहित देश के कई और अन्य हिस्सों में ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश की गई। ये साजिशें आए दिन की जा रही हैं। वहीं रेलवे को भी इस साजिशों को बेनकाब करना होगा ताकि लोगों की यात्रा सुरक्षित हो सके। अब तक लोग ट्रेन को ही यात्रा के लिए सुरक्षित मानते थे लेकिन जिस तरह से ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश हो रही है। उससे तो यही लगता है कि अब ट्रेन की यात्रा भी सुरक्षित नहीं रह गई है।