NTA JEE Main Result: ऐसे जानें अपना परिणाम, स्मार्टफोन से करें चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आज JEE Mains परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। उम्मीदवार अपने नतीजे jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे।;
नई दिल्ली: JEE Mains 2020 के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आज JEE Mains परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। उम्मीदवार अपने नतीजे jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे। इसके लिए दिन के सेकेंड हाफ में जेईई मेन परिणाम जारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: आनलाइन नामाकंन पर याचिका दाखिल, यूपी सरकार से मांगा जवाब
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जेईई मेन रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: एक्शन में योगी सरकार: यूपी में बड़ा फेरबदल, इन 22 IPS का हुआ तबादला
अपने स्मार्टफोन पर ही ऐसे देखें Result
ऐसे में कुछ परीक्षार्थी ये सोच कर परेशान होंगे कि उनके पास कंप्यूटर नहीं है, ऐसे में उन्हें साइबर कैफे जाना पड़ेगा। तो चलिए हम आपकी इस परेशानी का हल बताते हैं। इसके लिए आप कुछ सरल स्टेप्स का पालन करके अपने स्मार्टफोन पर अपने जेईई मुख्य परिणाम भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रिया नहीं बचेगी: जमानत याचिका खारिज, बॉम्बे हाईकोर्ट खटखटाएंगी दरवाजा
फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर google chrome या कोई अन्य ब्राउज़र ओपन करें।
- अब इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद आपको होमपेज पर JEE Main Result 2020 लिंक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर जाकर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- जानकारी के लिए बता दें इसमें ‘JEE Main April/ September’ Result 2020 लिखा होगा।
- आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा। यहां अपना विवरण डालें।
- अब आपका जेईई मेन स्कोरकार्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जायेगा।
ये भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर एजेंसी के नाम पर फर्जीवाड़ा, भूलकर कर भी ना करें ऐसा, नहीं तो…
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें