हिंसा के बाद आतंकी खतरा: अलकायदा की धमकी से चौकन्नी सुरक्षा एजेंसियां, देश में हाई अलर्ट जारी

Nupur Sharma comment on Muhammad: अलकायदा की तरफ से बीते छह जून को एक धमकी भरा पत्र जारी किया गया था। इस खत में उसने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद के सम्मान के लिए हम लड़ेंगे और उनका अपमान करने वालों से बदला लेंगे।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-06-10 23:10 IST

अलकायदा की धमकी को हल्के में नहीं ले रही सुरक्षा एजेंसियां। (Social Media)

Nupur Sharma comment on Muhammad: इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद (Prophet muhammad Controversy) के कथित अपमान की आड़ में इन दिनों मुस्लिम आतंकवादी और कट्टरपंथी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के उभार और ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे अलकायदा ने इस मुद्दे को भूनाने की कोशिश में जुट गया है। बीते दिनों उसने भारत में आत्मघाती हमला करने की धमकी देने के साथ – साथ मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की थी। अलकायदा भले कमजोर हो गया हो लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियां उसकी धमकी को हल्के में नहीं ले रही हैं। यही वजह है कि पूरे देश को हाई – अलर्ट पर रखा गया है।

अलकायदा ने जारी किया था धमकी भरा पत्र

अलकायदा (Al Qaeda) की तरफ से बीते छह जून को एक धमकी भरा पत्र जारी किया गया था। इस खत में उसने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद के सम्मान के लिए हम लड़ेंगे और उनका अपमान करने वालों से बदला लेंगे। आतंकी संगठन ने कहा कि इसके लिए वह दिल्ली, मुंबई, गुजरात और उत्तर प्रदेश में आत्मघाती हमले करेगा। अलकायदा ने कहा कि इन जगहों पर बैठे भगवा आतंकियों को अपने अंत का इंतजार करना चाहिए। उन्हें न अपने घरों में और न ही सेना की छावनियों में शरण लेने का मौका भी नहीं मिलेगा। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का मानना है कि इस धमकी को हल्के में इसलिए नहीं लिया जा सकता, क्योंकि अलकायदा की तरफ से पहली बार शहरों और राज्यों के नामों का खुले तौर पर हमले के लिए जिक्र किया गया है।

मुसलमानों के एक बड़े तबके ने जताई नाराजगी

गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी शो पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उनकी यह टिप्पणी बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। मुसलमानों के एक बड़े तबके ने इसे लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने भी इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। दोनों नेताओं की टिप्पणी के बाद अलकायदा ने भी भारत में सुसाइड अटैक की धमकी दे दी थी। इसके बाद भारत में इस मामले ने देखते ही देखते हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। शुक्रवार तीन जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद आज यानि शुक्रवार 10 जून को एकबार फिर देश के कई शहरों में इस मुद्दे पर हिंसा भड़क गई।

Tags:    

Similar News