One Nation One Election: मोदी सरकार ने वन नेशन,वन इलेक्शन को लेकर बनाई कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बने अध्यक्ष

One Nation One Election: केंद्र की मोदी सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कमेटी बना दी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है

Update: 2023-09-01 04:49 GMT
PM Modi with former President Ram Nath Kovind (Social Media)

One Nation One Election: केंद्र की मोदी सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कमेटी बना दी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। आज शुक्रवार (1 सितंबर) को इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। वहीं, जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार संसद में वन नेेशन वन इलेक्शन को लेकर बिल ला सकती है। वन नेशन वन इलेक्शन का सीधा मतलब ये है कि देश में होने वाले सारे चुनाव एक साथ करवाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने वन नेशन,वन इलेक्शन का कई बार किया है जिक्र

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई मौकों पर वन नेशन वन इलेक्शन की वकालत कर चुके हैं। उन्होने संसद के अंदर भी कई मौकों पर वन नेशन वन इलेक्शन की बात का जिक्र किया है। उन्होने संसद में सभी राजनीतिक दलों से अपील भी की थी कि सभी इस फार्मूले के साथ आएं। पीएम मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन के पीछे पीएम मोदी ने कई तर्क भी दिए थे। जिसमें उन्होने पैसों की बर्बादी बचाने के साथ ही श्रम संसाधनों का भी जिक्र किया था। उन्होने कहा था कि एक देश एक चुनाव चर्चा का विषय नहीं बल्कि आज के समय की मांग है।

केंद्र सरकार के फैसले का कांग्रेस ने किया विरोध

मोदी सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी वन नेशन वन इलेक्शन के कानून पहलुओं पर सोच विचार करेगी। साथ ही इसके लिए आम जनता से भी राय मशवरा किया जाएगा। इधर कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आखिर वन नेशन वन इलेक्शन की सरकार को अचानक जरूरत क्यों पड़ गई।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी थी। संसद के इस विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों में कुल पांच बैठकें होंगी।

Tags:    

Similar News