Opposition Parties Meeting: 2024 के दंगल में NDA का मुकाबला विपक्ष के 'INDIA' से, बेंगलुरु महाबैठक पर किसने क्या कहा?
Opposition Parties Meeting: विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' तय हुआ है। विपक्षी दलों की बैठक में अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा दलित गठबंधन) का सुझाव दिया, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।;
Opposition Parties Meeting: कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों के दूसरे दिन की बैठक जारी है। इस बैठक में विपक्ष के 'महागठबंधन' के नाम पर चर्चा हुई। विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) तय हुआ है। मतलब, 2024 के महासमर में NDA का मुकाबला विपक्ष के 'INDIA' से होगा। बैठक में अन्य सहयोगी दलों ने भी नए नाम का सुझाव दिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने PDA (पिछड़े दलित गठबंधन) का सुझाव दिया, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।
विपक्षी दलों में से एक सेव इंडिया अलायंस (Save India Alliance) या सेक्युलर इंडिया अलायंस (Secular India Alliance) का भी सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त, बैठक में सीट बंटवारे को लेकर 'राज्य निहाय कमेटी' गठित करने का निर्णय भी लिया गया। इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर लिखा, 'चक दे इंडिया'।
विपक्षी गठबंधन के INDIA का क्या मतलब है?
I - Indian
N- National
D- Democractic
I - Inclusive
A - Alliance
खड़गे बोले- उन्हें डर है इस एकता का नतीजा क्या होगा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे खुशी है कि बेंगलुरु में 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए मौजूद हैं। अभी हम सबकी मिलकर 11 राज्यों में सरकार है। भाजपा को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल कर सत्ता में आई। फिर उन्हें बाहर कर दिया। खड़गे आगे लिखते हैं। भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य की दौड़ लगा रहे हैं। उन्हें डर है कि जो एकता उन्हें यहां दिख रही है, उसका नतीजा अगले वर्ष उनकी हार होगी। हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है।'
खड़गे कहते हैं, 'इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है। आइए हम भारत को प्रगति, कल्याण और सच्चे लोकतंत्र के पथ पर वापस ले जाने का संकल्प लें।'
I am happy that 26 parties are present in Bengaluru to work unitedly.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2023
Together, we are in government in 11 states today.
The BJP did not get 303 seats by itself. It used the votes of its allies and came to power and then discarded them.
The BJP President and their leaders are… pic.twitter.com/LyEkcmQi82
ममता बनर्जी बोलीं- अच्छे फैसले लिए जाएंगे
विपक्ष की 'महाबैठक' पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा, 'ये एक अच्छी और सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।' ममता इस गठबंधन की अहम सहयोगी हैं।
केजरीवाल- मोदी ने 10 साल में देश चौपट कर दिया
विपक्ष नेताओं की मीटिंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'पीएम मोदी को 10 साल तक देश पर शासन करने का मौका मिला। उन्होंने करीब-करीब हर क्षेत्र को पूरी तरह चौपट कर दिया। मोदी सरकार ने लोगों के बीच नफरत पैदा की है। अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है। महंगाई चरम पर है। हर क्षेत्र में बेरोजगारी है। अब भारत के लोगों के लिए उससे छुटकारा पाने का समय आ गया है। इसलिए समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं।'
नीतीश बोले-...फिर प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'बड़ी बात ये है कि विपक्ष के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर 350 सीट जीतेगा। पहले साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीतेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे।'
जयंत चौधरी- मिलकर चले तो 2024 में बनेगी अच्छी सरकार
RLD के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) भी इस बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'देश को मजबूत विकल्प चाहिए। आज हम सभी विपक्ष में हैं। विपक्षी दलों में अनुभवी नेताओं की कमी नहीं है। आज हम तय करें कि सब साथ मिलकर काम करेंगे। जनता के मुद्दों को मिलकर उठाएं, जनता के पास जाएं, तो कोई कारण नहीं है कि 2024 में पलटी मिलेगी और संविधान को मानने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली अच्छी सरकार हमें मिलेगी।'
लालू यादव-देश को बचाने के लिए सहयोग जरूरी
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा, 'विपक्षी दलों की मीटिंग देश के लिए जरूरी है। क्योंकि, देश को बचाना है। लोकतंत्र को बचाना है। देश के मजदूर, किसान और नौजवान, सबकी रक्षा करनी है। नरेंद्र मोदी के शासन में लोकतंत्र खत्म हो गया है।'अनुप्रिया पटेल- बेंगलुरु में हताश और निराश दल एक साथ
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने विपक्षी नेताओं की बैठक पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'सारे दल मिलकर NDA की एकजुटता का संदेश देंगे। पहले से और मजबूती से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। बीजेपी के साथ सीट पर अलग से बैठक के लिए बातचीत चल रही है। हम और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन, बेंगलुरु में हताश और निराश दल की मीटिंग हो रही है।'पशुपति पारस का दावा - विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा
वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने कटाक्ष किया। बोले, 'NDA गठबंधन की बैठक आज है। मैं भी बैठक में जा रहा हूं। अगले साल यानी 2024 में फिर से चुनाव में NDA गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलेगा। विपक्ष की बैठक 23 जून को भी हुई थी, नतीजा क्या आया? उस बैठक में जो 17 दल के नेता आए थे, उनमें से 3 नेता NDA गठबंधन में चले आए। विपक्ष हर दिन टूट रहा है। विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा।'
डेरेक ओ ब्रायन- 'चक दे इंडिया'
TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने विपक्षी गठबंधन का नाम 'INDIA' किए जानें पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'चक दे इंडिया'।
Chak De! INDIA
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 18, 2023
प्रियंका चतुर्वेदी ने भी किया ट्वीट
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तो 2024 होगा टीम इंडिया बनाम टीम एनडीए, चक दे, इंडिया!
So 2024 will be
— Priyanka Chaturvedi?? (@priyankac19) July 18, 2023
Team INDIA
Vs
Team NDA
Chak De, INDIA!