ओवैसी- सऊदी हज अथॉरिटी ने दी है बिना मेहरम हज की इजाजत, मोदी क्यों ले रहे क्रेडिट?

Update: 2018-01-02 07:33 GMT

नई दिल्ली: मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बगैर मेहरम यानि पुरुष अभिभावक के हज पर महिलाओं के जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कि 'विदेशी सरकार जो काम पहले ही कर चुकी है उसका श्रेय प्रधानमंत्री को नहीं लेना चाहिए।'

एमआईएम सांसद ओवैसी ने एक समाचार एजेंसी को बताया, कि 'सऊदी हज अथॉरिटी ने 45 साल से अधिक किसी भी देश की मुस्लिम महिला को बगैर मेहरम हज पर जाने की अनुमति दी है।' ओवैसी आगे बोले, 'जो काम विदेशी सरकार ने किया, उसका श्रेय पीएम मोदी को नहीं लेना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...ट्रिपल तलाक पर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- मुस्लिम महिलाओं के वोट न खोने के डर से बिल हुआ पास

‘मन की बात’ में बोले थे पीएम

दरअसल, यह विवाद ऐसे समय उठा है जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 39वें संस्करण में कहा था, कि 'मैंने देखा है कि अगर कोई मुस्लिम महिला हज यात्रा के लिए जाना चाहती है तो वह बिना ‘मेहरम’ (पुरुष अभिभावक) के नहीं जा सकती। इस बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि किया तो मुझे पता चला कि वह हम लोग ही हैं, जिन्होंने महिलाओं के अकेले हज पर जाने पर रोक लगा रखी है। इस नियम का कई इस्लामिक देशों में अनुपालन नहीं किया जाता।' पीएम मोदी ने आगे कहा, था कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने यह प्रतिबंध हटा लिया है और अब मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी पुरुष संरक्षक के हज यात्रा करने की अनुमति होगी।’

ये भी पढ़ें ...तीन तलाक बिल: कई पार्टियों का विरोध, ओवैसी- मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ

1,300 महिलाओं ने किया आवेदन

'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आगे कहा था कि अब तक, 1,300 महिलाएं बिना मेहरम के हज यात्रा करने के लिए आवेदन कर चुकी हैं। महिलाओं को पुरुषों की तरह समान अवसर मिलने चाहिए। साथ ही उन्होंने बिना मेहरम आवेदन करने वाली महिलाओं को विशेष तरजीह देने की भी बात कही थी।

ये भी पढ़ें ...ओवैसी ने राहुल के मंदिर दौरे पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस भी बीजेपी की तरह

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी किया विरोध

पीएम के इस बोल पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी विरोध किया था। बोर्ड ने बगैर मेहरम (पुरुष अभिभावक) के हज यात्रा पर मुस्लिम महिलाओं के जाने की पीएम की घोषणा का विरोध किया है।

Tags:    

Similar News