Rahul Gandhi Disqualification Case: पी. चिदंबरम ने माना- 'राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर नहीं उतर रही जनता'
Rahul Gandhi Disqualification Case: राहुल गांधी मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद संसद की सदस्यता खो चुके हैं। इस बीच पी चिदंबरम ने स्वीकार किया कि 'राहुल गांधी के लिए जनता का समर्थन नहीं मिल पा रहा है'।
Rahul Gandhi Disqualification Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद संसद की सदस्यता खो चुके हैं। जिसके बाद राहुल गांधी के समर्थन में विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरी। संसद भवन (Parliament) परिसर में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में 'सत्याग्रह मार्च' भी निकाला। लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। हालात ये हैं कि जम्मू-कश्मीर के बजट पर चर्चा तक नहीं हो पाई।
कांग्रेस पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। कांग्रेस सरकार पर ताकत का गलत इस्तेमाल के आरोप लगाते हुए जनता पर भरोसा जताती रही है। दूसरी तरफ, कांग्रेस के ही सीनियर लीडर और UPA सरकार में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने पार्टी की लाइन से ठीक विपरीत बातें कही। चिदंबरम ने स्वीकार किया कि 'राहुल गांधी के लिए जनता का समर्थन नहीं मिल पा रहा है'।
चिदंबरम- मुझे आश्चर्य भी और निराशा भी है
चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'CAA के मसले पर केवल मुसलमानों ने प्रदर्शन किया था। आजादी से पहले हर वर्ग ने गांधीजी को समर्थन दिया था। लोग सड़कों पर उतर आए थे। लेकिन, मुझे आश्चर्य भी और निराशा भी है कि दूसरे देशों की तरह लोग यहां प्रदर्शन करने नहीं कर रहे। हॉन्गकॉन्ग में भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।'
ये मामला मोदी-राहुल नहीं...बल्कि लोकतंत्र को चुनौती है