Nupur Sharma: 5 दिनों से नूपुर शर्मा को ढूंढ रही मुंबई पुलिस, धार्मिक भावनाएं आहत करने का है आरोप
Nupur Sharma Latest News: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कुछ टिप्पणी कर दी थी, जिसे अपमानजनक मानते हुए मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
Nupur Sharma Latest News: बीजेपी से निलंबित की जा चुकी नूपुर शर्मा की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई करने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम बीते 5 दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए है। मुंबई पुलिस के अनुसार, वह बीते 5 दिनों से नूपुर की तलाश कर रहे हैं लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। बता दें कि दिल्ली पुलिस भी नूपुर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
भिवंडी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व भाजपा नेता के वकील की तरफ से एक मेल आया था, जिसमें उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा था। उनका कहना है कि नूपुर के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत है।
नूपुर शर्मा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कुछ टिप्पणी कर दी थी, जिसे अपमानजनक मानते हुए मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग ने कड़ी आपत्ति जताई थी। रजा अकादमी के जॉइंट सेक्रेटरी इरफान शेख ने 29 मई को नूपुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा उनपर दो समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाने का केस भी दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस भी कर चुकी है केस दर्ज
मुंबई पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस ने भी हेट स्पीच के मामले में नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। नूपुर के अलावा दिल्ली पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद समेत 32 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने कई गैर जमानती धाराओं में भी नूपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नूपुर मांग चुकी हैं माफी
बीजेपी से निलंबित किए जाने के बाद चौतरफा दवाब को देखते बाद में नूपुर शर्मा ने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा था - मेरी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं। लेकिन इसके बाद भी देश के कई हिस्सों में बीते शुक्रवार को भयानक हिंसा हुई। जिसमें जान – माल को काफी नुकसान पहुंचा था। मुस्लिम समुदाय के एक तबके ने नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर बवाल मचाया था।