600 करोड़ रूपये के मादक पदार्थ के साथ पकड़ी गयी पाकिस्तानी नाव

तटरक्षक बल ने ट्वीट किया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने सुबह में कराची पंजीकृत पाकिस्तानी मात्स्यिकी नौका ‘अल मदिना’ को पकड़ा, उस पर चालक दल के छह सदस्य थे।

Update:2019-05-21 19:06 IST

नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को गुजरात तट के पास समुद्र में एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी और उस पर से 600 करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया। संदेह है कि यह हेरोइन है।

तटरक्षक बल ने कहा कि उसने नौका के चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया। राजस्व खुफिया निदेशालय और अन्य एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।

ये भी पढ़ें— प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मुलाकात की

तटरक्षक बल ने ट्वीट किया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने सुबह में कराची पंजीकृत पाकिस्तानी मात्स्यिकी नौका ‘अल मदिना’ को पकड़ा, उस पर चालक दल के छह सदस्य थे।

तटरक्षक बल के जहाज ने उस पर मादक पदार्थ के 194 पैकेट जब्त किये। नौके को जांच के लिए जखाउ ले जाया जा रहा है।’’ उसने कहा कि विदेशी नाव को पकड़ने के इस अभियान में उसके एक जहाज और दो नौकाएं शामिल थी।

ये भी पढ़ें— अमेरिका-ईरान के बीच क्या है विवाद की वजह, इराक के बाद क्या अब ईरान की बारी

(भाषा)

Tags:    

Similar News