PAN Card Update: पैन कार्ड में है गलती, तो इस तरह जल्द कर लें सुधार, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

PAN Card Update: पैन कार्ड में गलती को सुधारने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाए कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करें।

Report :  Vidushi Mishra
Update: 2022-07-04 10:44 GMT

pan card correction (Pic- Social Media)

PAN Card Update: पैन कार्ड का सबसे ज्यादा उपयोग बैंक में खाता खुलवाने, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, आयकर भरने से लेकर पहचान के प्रमाण के रूप में भी किया जाता है। भारत में पैन कार्ड(PAN Card) जरूरी दस्तावेजों में से एक है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड में नाम में, उम्र में किसी तरह की कोई गलती हो गई है तो ये आने वाले समय में आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है। किसी जरूरी काम को करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे में पैन कार्ड की गलती को सुधारने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाए कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करें। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

PAN Card Online Update

सबसे पहले आपको NSDL ई-गवर्नेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।

इसके बाद सर्विस टैब के "PAN" ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब "Change/Correction in PAN Data" के "Apply" ऑप्शन पर क्लिक करें।

एप्लाय करने के बाद 'Application Type' ड्रॉपडाउन मेनू से, मौजूदा पैन डेटा में 'Changes or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No changes in Existing PAN Data) को चुनें।

इसके बाद 'Category' ड्रॉपडाउन मेनू से, सही 'Category' का चयन करें।

जैसे- अगर पैन कार्ड आपके नाम से रजिस्टर्ड है, तो लिस्ट से 'Individual' चुनें। 

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर डाले।

अब कैप्चा भरें और "Submit" के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाएगी।

इस रिक्वेस्ट को रजिस्टर करने के बाद आपके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर भेजा जाएगा।

जिसके बाद आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया जारी रख सकते हैं।

ये करने के बाद आपको फार्म के लिए फिर से रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जिसमें "Submit scanned images through e-Sign on NSDL e-gov" पर क्लिक करें।

अब पैन कार्ड में इन सभी आवश्यक जानकारियों जैसे कि अपने पिता का नाम, माता का नाम (वैकल्पिक), अपना आधार नंबर भरें और 'Next' ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। इस पेज पर आपको अपना पता अपडेट करना होगा।

अब सभी आवश्यक दस्तावेजों के जैसे की घर के पते का प्रमाण, उम्र का प्रमाण, पहचान का प्रमाण और पैन अपलोड करें।

अपलोड करने के बाद आपको डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करने और "Submit" पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा। ये भुगतान डिमांड ड्राफ्ट, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।  

पेमेंट का सफल भुगतान होने पर आपको एक रसीद दी जाएगी। इस रसीद का आवेदक को इसका एक प्रिंट लेना चाहिए और दस्तावेजों के के साथ NSDL ई-गो कार्यालय में भेजना चाहिए।

इन सब के अलावा इसके  उपलब्ध कराई गई जगह में एक तस्वीर चिपकाएं। साथ ही उस फोटो पर हस्ताक्षर करें। इसके बाद आपको पावती संख्या के साथ लिफाफे के ऊपर Application for PAN Change' लिखना होगा। फिर इसे निम्म पते पर भेजना होगा।

ये है पता

एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट,

NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,

5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341,

सर्वे न० 997/8, मॉडल कॉलोनी,

दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411 016

Tags:    

Similar News