Panchkula Accident : मोरनी हिल्स घूमने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, कई घायल
Panchkula Accident : पंचकूला में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां मोरनी हिल्स घूमने जा रहे स्कूली बच्चों की बस खाई में पलट गई, जिससे कई बच्चे घायल हो गए है।
Panchkula Accident : पंचकूला में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां मोरनी हिल्स घूमने जा रहे स्कूली बच्चों की बस खाई में पलट गई, जिससे कई बच्चे घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बस में 45 बच्चे सवार थे। इस घटना से हड़कम्प मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने बच्चों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है और घटना की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और शिक्षक पंचकूला के मोरनी हिल्स घूमने के लिए बस से जा रहे थे। मोरनी क्षेत्र के टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस असंतुलित होकर गहरी खाई में पलट गई है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों की स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 से 15 बच्चे गंभीर रूप में घायल हो गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बस में 45 बच्चे सवार थे
बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 बच्चे सवार थे। इसके अलावा तीन अन्य लोग मौजूद थे। हादसे में घायल हुए बस ड्राइवर और तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा अन्य बच्चों की हालत स्थिर है। पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों को हादसे की जानकारी दे दी है। जानकारी मिलने के बाद अपने बच्चों से मिलने के लिए परिजन भी लगातार पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस की गति तेज होने के कारण असंतुलित होकर पलट गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।