Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी बोले समृद्ध लोकतंत्र के लिए आलोचना जरुरी

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-01-27 11:12 IST
Live Updates - Page 2
2023-01-27 06:26 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: स्मार्ट और हार्ड वर्क में क्या चुनें?

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने प्यासे कौवे की कहानी सुनी होगी, जिसमें कौवा मटके में कंकड़ डालकर पानी पीता है। क्या ये उसका हार्डवर्क था या स्मार्टवर्क। कुछ लोग हार्डली स्मार्ट वर्क करते हैं, जबकि कुछ लोग समार्टली हार्डवर्क करते हैं। कौवे से हमें यही सीखना चाहिए। पीएम ने कहा कि ऐसे लोग हैं जो बहुत मेहनत करते हैं। कुछ लोगों के लिए कड़ी मेहनत उनके जीवन के शब्दकोश में मौजूद नहीं है। कुछ मुश्किल से स्मार्ट वर्क करते हैं और कुछ स्मार्ट तराके से हार्ड वर्क करते हैं। हमें इन पहलुओं की बारीकियों को सीखना चाहिए और परिणाम के लिए उसी अनुसार काम करना चाहिए। 



2023-01-27 06:21 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: पीएम मोदी बोले, बच्चों को दबाव से बचना चाहिए

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: हम राजनीति में कितने ही चुनाव क्यों न जीत लें लेकिन ऐसा दवाब पैदा किया जाता है कि हमें हारना नहीं है। चारों तरफ से दबाव बनाया जाता है। क्या हमें इन दबावों से दबना चाहिए? अगर आप अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबावों के दबाव में न रहें



2023-01-27 06:18 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: समय प्रबंधन मां से सीखना चाहिए

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: हमें अपनी मां से सूक्ष्म प्रबंधन का तरीका सीखना चाहिए कि कैसे वह बिना बोझ महसूस किए हर काम का बेहतरीन प्रबंधन करती हैं।



2023-01-27 06:13 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: नकल से जिंदगी नहीं बन सकती :पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये समाज के लिए खतरनाक है। अब जिंगदी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है।



2023-01-27 06:08 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: पीएम मोदी ने टाइम मैनेजमेंट को लेकर बच्चों को दिया मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है। पीएम ने कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं, वैसे भी जीवन में टाइम मैनेजमेंट के प्रति हमें जागरूक रहना चाहिए। 



2023-01-27 06:05 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: परिवार के लोगों को बच्चों से अपेक्षाएं होना स्वाभिक, पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: पीएम मोदी ने कहा कि परिवार के लोगों को बहुत अपेक्षाएं होना स्वाभिक है और उसमें कोई गलत भी नहीं है, लेकिन अगर परिवार के लोग अपेझाएं सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो वो चिंता का विषय है। 

2023-01-27 06:02 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: पीएम मोदी की अभिभावकों को सलाह, बच्चों पर न डालें दबाव

Pariksha Pe Charcha 2023 Live:पीएम मोदी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। बच्चों से बड़ी उम्मीद भी करते हैं। ऐसे में क्या हमें इन दबावों से बचना चाहिए। दिनभर जो कहा जाता है उसी को सुनते रहेंगे या फिर अपने अंदर भी झांकेंगे। क्रिकेट में स्‍टेडियम में लोग चौका, छक्‍का चिल्‍लाते रहते है, तो क्‍या खिलाड़ी पब्लिक की डिमांड पर चौके छक्‍के लगाता है? खिलाड़ी केवल गेंद पर ध्‍यान देता है। 

2023-01-27 05:54 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: छात्रों ने पीएम मोदी से सवाल करने शुरू किए

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने बच्‍चों के सवाल लेने शुरू कर दिए हैं। मदुरै से अश्विनी समेत कई बच्चों ने अपने सवाल पीएम मोदी के समने रखें। पीएम बच्‍चों के मन से परीक्षा का डर निकालने का मंत्र देंगे। 

2023-01-27 05:52 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बात कर रहे पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 'परीक्षा पर चर्चा' 2023 के छठे संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर रहे हैं।



2023-01-27 05:47 GMT

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: देश के कोटि कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं, पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं। मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है। 

Tags:    

Similar News