Parliament Special Session: लोकसभा और राज्यसभा में कल सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित
पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद सत्र से पहले संयुक्त फोटो के लिए पुराने संसद भवन पहुंचे।
पुरानी संसद में फोटो सेशन शुरू
संसद के पुराने भवन में फोटो सेशन के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद जुटे। इनमें पक्ष और विपक्ष के सभी नेता पहुंचे। सदन की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में होगी।
महिला आरक्षण बिल पर क्या बोले - राजद सांसद मनोज झा
महिला आरक्षण बिल पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में कोई ब्रीफिंग नहीं हुई। महिला आरक्षण बिल को लेकर अगर सरकार की नीयत साफ है तो हम इसमें और स्पष्टता चाहते हैं। लालू यादव के समय से हमारी पार्टी का मानना है कि अगर आपका विचार प्रतिनिधित्व बढ़ाने का है तो यह तब तक संभव नहीं है जब तक आप एससी, एसटी और ओबीसी की महिलाओं के लिए कोटा नहीं देते। कोटे के भीतर एक कोटा होना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें सामाजिक न्याय पर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
सकारात्मक भाव के साथ आगे बढ़ेंगे : प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब मैंने शपथ ली थी तब मैंने यही साड़ी पहनी थी और जब इस संसद भवन में आखिरी दिन है तब भी मैं वैसे ही जाना चाहती हूं जैसे मेरे लिए इसकी शुरूआत हुई थी। सदन में मेरा साढ़े 3 साल सफर रहा है इसमें हमने प्रदर्शन, बहस देखें हैं, मैंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक पूरा सेशन बिताया है, सेंट्रल हॉल में दोस्ती हुई, खट्टी-मीठी यादें रही हैं। सकारात्मक भाव के साथ हम आगे बढ़ेंगे।
महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और मैडम सोनिया गांधी ने की: अधीर रंजन चौधरी
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए। महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और खासकर मैडम सोनिया गांधी ने की थी। इसमें इतना समय लग गया, लेकिन अगर इसे पेश किया जाए तो हमें खुशी होगी।
महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी बोलीं, यह हमारा है, अपना है
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि यह हमारा है, अपना है।
क्या है आज का पूरा कार्यक्रम?
पुरानी संसद के विदाई के समय सांसदों को गिफ्ट का पैकेट भी दिया जाएगा। इस पैकेट में संविधान की कॉपी, एक डाक टिकट और सिक्का होगा। सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में राष्ट्रगान के साथ समारोह शुरू होगा। इसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सांसदों के साथ संविधान की कॉपी लेकर नई इमारत में प्रवेश करेंगे।
नई ड्रेस में दिखे सुरक्षाकर्मी
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यहां के सुरक्षाकर्मी भी नई ड्रेस में दिखाई दिए। बता दें कि सुरक्षाकर्मियों की नई ड्रेस को लेकर विपक्ष ने सवाल भी उठाए थे। आज बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
सुबह 9.30 बजे पुराने संसद भवन में फोटो सेशन
आज यानी कि मंगलवार (19 सितंबर) से नए संसद भवन में कार्यवाही होगी। सुबह 9.30 बजे पुराने संसद भवन में फोटो सेशन होगा। 11 बजे सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम रखा गया है। पीएम मोदी और राज्यसभा के सभापति कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सेंट्रल हॉल में सुबह 11 से 12.35 बजे तक कार्यक्रम होगा। नए भवन के लिए सांसदों को दिए नए आईकार्ड।
प्रह्लाद जोशी देंगे स्वागत भाषण
आज मंगलवार सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हाल में राष्ट्रगान के साथ समारोह शुरू होगा। समारोह में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी स्वागत भाषण देंगे। सूत्रों के मुताबिक सबसे वरिष्ठ लोकसभा सांसद मेनका गांधी पहली वक्ता होंगी।