Parliament Special Session: लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद बुधवार (20 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल पास हो गया। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को लेकर पर्चियों से वोटिंग हुई। इस आरक्षण बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े, जबकि महिला आरक्षण बिल के विरोध में 2 वोट पड़े। आपको बता दें, महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास हो गया।लोकसभा सत्र के तीसरे दिन बुधवार को महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हुई। सबसे पहले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने लोकसभा में बिल के प्रावधानों के बारे में सदन में जानकारी दी। इसके बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती है। वहीं, होते-होते राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बिल पर अपनी बात रखी। उन्होंने भी इसका समर्थन किया। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने चर्चा के दौरान मां दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी के रूप में देवियों के तीन स्वरूप को बताया। स्मृति ईरानी, निशिकांत दुबे, अधीर रंजन चौधरी, डिंपल यादव सहित अन्य सांसदों ने भी अपना-अपना पक्ष रखा।