Parliament Special Session: ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी पास, पक्ष में पड़े 215 वोट, 27 साल का इंतजार ख़त्म
पत्थर तोड़ने वाली महिला को लालू यादव ने संसद पहुंचाया : राजद सांसद
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने बिल का नाम 'नारीशक्ति वंदन अधिनियम' रखने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पता नहीं देश में देवता बसते हैं या नहीं मगर महिलाओं के खिलाफ अपराध बहुत होते हैं। सबसे ज्यादा ऐसे अपराध परिवार नाम की संस्था में होते हैं। उन्होने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पत्थर महिला को भगवतिया देवी को संसद पहुंचाया था। गया से निकलकर वह संसद तक पहुंची थी। उन्होने कहा कि भगवतिया देवी के फूलन देवी संसद आ पाईं। उन्होने कहा कि हम आपको दोष नहीं देते हैं।
हमारी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश किया: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा मैं जब कर्नाटक का मुख्यमंत्री था तो, तो हमारी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश किया था। उसे कर्नाटक विधानसभा ने पास किया था। इसके बाद वही बिल जब मैं पीएम बना तो संसद में पेश किया गया था।
बीजेपी को सिर्फ क्रेडिट लेना है: आप सांसद संदीप कुमार पाठक
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए आप सांसद संदीप कुमार पाठक ने कहा कि जनगणना और परिसीमन से क्या निकलकर आएगा। क्या पैरामीटर निकलकर आएगा। हम लोकसभा में आज 545 सदस्यों पर महिला आरक्षण बिल लागू क्यों नहीं कर देते, लेकिन इन्हे ये बिल लागू करना नहीं है। सिर्फ क्रेडिट लेना है, चुनाव आ रहा है, बिल पास करो लेकिन लागू मत करो।
जेपी नड्डा ने बताया कब लागू होगा महिला आरक्षण बिल
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कुछ इस तरह की चर्चा हो रही है कि इस बिल को अभी से लागू कर दिया जाए। मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं होती हैं, कुछ संवैधानिक कार्य करने का तरीका होता है हमें महिलाओं को आरक्षण देना है लेकिन किस सीट पर आरक्षण दिया जाए, किस पर न दिया जाए इसका फैसला सरकार नहीं कर सकती है बल्कि अर्ध न्यायिक निकाय करती है। इसके लिए दो चीज महत्वपूर्ण है, जनगणना और परिसीमन। इसके बाद सार्वजनिक सुनवाई हो फिर सीट और नंबर निकाला जाए फिर आगे बढ़ाया जाए। अगर आप आज ये बिल पास करते हैं तो 2029 में हमारी महिला आरक्षित महिलाएं MP बन करके आए जाएंगी।
ये बिल हड़बड़ी और बिना तैयारी के लाया गया: आप सांसद
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी सांसद संदीप कुमार पाठक ने कहा कि ये महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला बिल है। ये महिलाओं को रिजर्वेशन देने वाला बिल नहीं है। ये महिलाओं से रिजर्वेशन लेने वाला बिल है। आपके कर्म ही करनी और कथनी में अंतर बताते हैं। इस बिल के भविष्य का कोई अंदाजा नहीं है, क्योंकि पहले जनगणना और परिसीमन होना है। ये बिल हड़बड़ी और बिना तैयारी के लाया गया है।
भारत को पहला OBC पीएम बीजेपी ने दिया : जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री बीजेपी ने दिया है। आज 27 मंत्री ओबीसी समुदाय से हैं। बीजेपी के 303 सांसदों में से 29 फीसदी सांसद ओबीसी है। कांग्रेस के जितने सांसद है उससे ज्यादा हमारे ओबीसी सांसद है। ये तो सिर्फ लोकसभा का आंकड़ा है। आप तो ओबीसी को गाली देते हैं और माफी भी नहीं मांगते हैं।
सीना चौड़ा करके चीन पर चर्चा के लिए तैयार: राजनाथ सिंह
लोकसभा में 'कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के पूछे जाने पर कि क्या आप में चीन मुद्दे पर चर्चा करने का साहस है' पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी हिम्मत है, चीन पर भी, मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं और सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं।
जेपी नड्डा ने राज्यसभा में राहुल गांधी पर बोला हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, हलांकि उन्होने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया। उन्होने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि सिर्फ तीन सचिव ही ओबीसी जाति से आते हैं। जेपी नड्डा ने कहा राजनीति ट्विटर से नहीं हो सकती है।
हमारे देश में नारी अबला कभी नहीं रही : जेपी नड्डा
राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा बहुत देशों से काफी पहले भारत ने महिलाओं को मतदान का पूर्ण अधिकार दिया। कई देशों से पहले हमारे देश में महिला प्रधानमंत्री हुईं। इसलिए हमारे देश में नारी अबला कभी नहीं रही।
उम्मीद है राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास होगा बिल:जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये बिल सर्वसम्मति से पास होगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर आरक्षण के विषय को निर्णायक मोड़ पर लाने का प्रयास किया है।