नई दिल्ली: लोकसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इस प्रस्ताव के माध्यम से सभी विपक्षी दल आम आदमी को हो रही परेशानियों की तरफ सरकार का ध्यान खींचना चाहती है। लोकसभा में नोटबंदी को लेकर हंगामा जारी है।
बता दें कि राज्यसभा में बुधवार को नोटबंदी पर चर्चा हुई, इसमें विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। विपक्ष ने सरकार पर देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा करने के आरोप लगाए हैं। सरकार अपने बचाव में कह रही है कि देश की जनता उसके साथ है।