अच्छी खबर: अब यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी डिजिटल सेवाएं, ये होगा फायदा

इंडियन रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश के लोगों तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार अब रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल सेवाओं के कियोस्क लगाने जा रही है। इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर देशभर में 20,000 से अधिक स्टेशनों पर कियोस्क के जरिए डिजिटल और बैंकिंग सेवाएं रेल यात्रियों को मुहैया कराएंगे।;

Update:2017-05-14 04:49 IST
अच्छी खबर: अब अब यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी डिजिटल सेवाएं, जानें फायदा

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश के लोगों तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार अब रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल सेवाओं के कियोस्क लगाने जा रही है। इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर देशभर में 20,000 से अधिक स्टेशनों पर कियोस्क के जरिए डिजिटल और बैंकिंग सेवाएं रेल यात्रियों को मुहैया कराएंगे।

यह भी पढ़ें ... देवभूमि को प्रभु की सौगात, चार धाम की यात्रा अब होगी और ज्यादा आरामदायक

उम्मीद है कि इन सेवाओं को इसी फाइनेंशियल इयर में शुरू कर दिया जाएगा। पिछले दिनों मंत्रालय में हुई डिजिटल इंडिया की समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर भी विचार हुआ। ऐसी संभावना है कि शुरूआती दौर में इन सेवाओं का फायदा उन स्तेधनों को मिलेगा जिन्हें मॉडल स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

यह पूरी परियोजना कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए चलाई जाएगी। इसके लिए सीएससी ग्राम स्तर पर उद्यमी चुनेगा और उन्हें स्टेशनों पर कियोस्क अलॉट करेगा।

अगली स्लाइड में जानिए कैसे काम करेगा कियोस्क ?

कैसे कम करेगा कियोस्क ?

-यात्रियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

-रेल यात्रियों की आकस्मिक नकदी की आवश्यकता भी पूरी करेंगे।

-इनकी ओर से लोग सीमित मात्रा में अपने खातों से नकदी निकाल सकेंगे।

-जरूरत पड़ने पर आगे की यात्रा के लिए रिजर्वेशन भी करा सकेंगे।

-यात्रा के दौरान पहचान संबंधी दस्तावेज भी यहां से ले सकेंगे।

Tags:    

Similar News