गुजरात चुनाव : पाटीदार नेता दिल्ली में कांग्रेस के साथ करने वाले हैं अहम बैठक

Update:2017-11-17 14:30 IST

गांधीनगर : गुजरात विधान सभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस पाटीदार आंदोलन समिति के नेताओं के साथ नई दिल्ली में एक अहम बैठक करने वाली है, जिसमें पाटीदारों के आरक्षण की मांग पर चर्चा होगी। पाटीदार नेता शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए निकले, लेकिन इनमें हार्दिक पटेल शामिल नहीं हैं।

इस बैठक में कांग्रेस और पाटीदार अनामत समिति गठबंधन को अंतिम रूप देंगे।

ये भी देखें: गुजरात चुनाव 2017: BJP की पहली लिस्ट जारी, रुपाणी लड़ेंगे राजकोट से

पाटीदारों की बात रखने के लिए हार्दिक पटेल ने दिनेश बमभानिया, लित वसोया, मनोज पनारा, कीर्तिभाई पटेल को अधिकृत किया है।

आपको बता दें पाटीदारों का नेतृत्व करने वाली इस समिति ने गुजरात चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने का वादा किया है, इसके लिए समिति कांग्रेस के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगी।

पाटीदार बीते दो सालों से गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा से आरक्षण के दर्जे की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News