Narsingh Varahi Wing: सनातन की रक्षा को पवन कल्याण ने बनायी ’नरसिंह वाराही विंग’, बोलेः धर्म का मजाक बर्दाश्त नहीं..
Narsingh Varahi Wing: पवन कल्याण ने कहा कि अब सोशल मीडिया पर सनातन धर्म या फिर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वाली कोई भी पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Narsingh Varahi Wing: आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए ’नरसिंह वाराही विंग’ बनाने का ऐलान किया है। उप मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनसेना आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सनातन धर्म की रक्षा के लिए ’नरसिंह वाराही विंग’ की स्थापना करेगी। पवन कल्याण ने कहा कि अब सोशल मीडिया पर सनातन धर्म या फिर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वाली कोई भी पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सनातन धर्म की रक्षा के लिए जेएसपी ने सनातन धर्म संरक्षण विंग या नरसिंह वाराही विंग की स्थापना की है।
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि सनातन धर्म न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक ज्योति है। हमें यह समझ लेना होगा कि सनातन धर्म के बिना देश वैसा नहीं रह पाएगा। हिंदू मंदिरों में जाने और सनातन धर्म का पालन के लिए कुछ मूल्यों को बरकरार रखा जाना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। चर्च और मस्जिद का भी सम्मान हो। लेकिन अगर कोई सनातन धर्म या हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। तो उसे कठोर सजा जरूर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जनसेना और एनडीए सरकार की ओर से यह बात कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए यूथ विंग, कल्चरल विंग बनाने का सुझाव दिया था।
लक्ष्मी नरसिंह स्वामी का आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने घोषणा की है कि वह सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक विंग बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नरसिंह वाराही विंग की स्थापना होगी जोकि सनातन धर्म की रक्षा को जन सेना का समूह है। तेलुगु राज्यों में सनातन धर्म की रक्षा के लिए इसका विंग का गठन किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह सभी धर्मो का सम्मान करते हैं। लेकिन सबसे अहम यह है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए वह कार्य करें।