पाक में फिर गरमाया कुलभूषण जाधव का केस, जल्द से जल्द फांसी देने की मांग
पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में सैन्य अदालत से मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में सैन्य अदालत से मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग को लेकर शनिवार (27 मई) को सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने दलील दी है, कि जाधव को सैन्य अदालत ने दोषी ठहराया है और उसने मौत की सजा के खिलाफ अपील भी नहीं की है, इसलिए उसे तत्काल फांसी दे देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें...कुलभूषण मामले में भारत को मिली बड़ी जीत, ICJ ने अंतिम फैसला आने तक लगाई फांसी पर रोक
याचिकाकर्ता ने कहा है कि कुलभूषण जाधव को मौत की सजा तथा उसे राजनयिक संपर्क न प्रदान करने का फैसला पाकिस्तानी कानून के मुताबिक किया गया। याचिकाकर्ता ने कहा कि ये मामला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के क्षेत्राधिकार में नहीं आता।
यह भी पढ़ें...कुलभूषण जाधव केस में ICJ का फैसला मंजूर नहीं, भारत को करेंगे बेनकाब: पाकिस्तान
पाकिस्तान अपने घरेलू कानून के आधार पर कार्रवाई करने को स्वतंत्र है। संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च अदालत आईसीजे ने कुलभूषण जाधव मामले में अंतिम फैसला आने तक पाकिस्तान को जाधव को फांसी न देने को कहा है, जिसकी भारत ने सराहना की है।वहीं, पाकिस्तान ने कहा है कि आईसीजे के फैसले से जाधव मामले में कोई बदलाव नहीं आया है।
सौजन्य- आईएएनएस