त्यौहार के सीजन में मंहगाई की मार, पेट्रोल 1.34 और डीजल 2.37 रुपए प्रति लीटर हुआ मंहगा

त्योहारों के सीजन में महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को एक बार फिर से बढ़ गए हैं। पेट्रोल 1.34 रुपए प्रति लीटर महंगा और डीजल के दाम में भी 2.37 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। नई दरें शनिवार रात से लागू हो जाएंगी। बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को डीलर कमीशन बढ़ने की वजह से पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

Update:2016-10-15 20:22 IST

नई दिल्ली: त्यौहार के सीजन में महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को एक बार फिर से बढ़ गए हैं। पेट्रोल 1.34 रुपए प्रति लीटर महंगा और डीजल के दाम में भी 2.37 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। नई दरें शनिवार रात से लागू हो जाएंगी।

अब दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 65.11 रुपए से बढ़कर 66.45 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं 1 लीटर डीजल के लिए 53.01 रुपए की जगह 55.38 रुपए चुकाने होंगे।

बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को डीलर कमीशन बढ़ने की वजह से पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

यह भी पढ़ें ... पेट्रोल की कीमतों में 59 पैसे का इजाफा, डीजल 33 पैसे हुआ सस्ता, 15 दिन पहले बढ़े थे दाम

गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं। सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की पहली तारीख से 16 तारीख के बीच औसत तेल कीमत और विदेशी दर के आधार पर कीमते तय करती हैं।

Tags:    

Similar News