'आदिपुरुष' के खिलाफ दिल्ली HC में जनहित याचिका, भगवान राम और रामायण के अपमान का आरोप...फिल्म बैन करने की मांग
Adipurush Delhi HC: फिल्म आदि पुरुष के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में फिल्म पर रामायण और भगवान राम के अपमान का आरोप लगाया गया है।
Adipurush Delhi HC : फिल्म 'आदि पुरुष' (Film Adipurush) के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। शुक्रवार (16 जून) को दायर इस याचिका में फिल्म पर रामायण (Ramayana) और भगवान राम (Lord Ram) के अपमान का आरोप लगाया गया है। इस याचिका के जरिए फिल्म को बैन करने की मांग की गई है।
दिल्ली हाईकोर्ट में ये याचिका 'हिंदू सेना' (Hindu Sena) नाम के एक संगठन की तरफ से दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि फिल्म में भारतीय संस्कृति का उपहास (मजाक) उड़ाया गया है। हिंदू सेना की मांग है कि फिल्म पर बैन लगाया जाए। साथ ही, सेंसर बोर्ड (Censor Board) को फिल्म को सर्टिफिकेट जारी न करने का आदेश दिया जाए।
'हिंदुओं की भावनाएं को आहत किया'
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता (Petitioner Vishnu Gupta) ने कहा कि, 'वो शनिवार को याचिका में जरूरी सुधार करेंगे। फिल्म आदिपुरुष को जारी सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने के साथ ही फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की जाएगी। याचिका में कहा गया है कि 'आदिपुरूष' फिल्म ने हिंदुओं की भावनाएं को आहत किया है।'
फिल्म के VFX की लंबे समय से आलोचना
हाईकोर्ट में दायर याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन को हटाने की भी मांग की है। गौरतलब है कि, बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह था। लेकिन, दर्शकों ने बताया फिल्म से जो उम्मीद थी, उस पर निर्देशक ओम राउत (Om Raut) खरे नहीं उतर सके। फिल्म के VFX की तो लंबे समय से आलोचना हो ही रही थी। अब फिल्म प्रदर्शित होने के बाद लोग और भी ज्यादा झल्ला गए हैं।
दर्शक चिढ गए
दरअसल, भगवान राम की कथा के साथ फिल्म निर्माताओं ने जो एक्सपेरिमेंट किया उसने लोगों को चिढ़ा दिया। इसलिए दर्शक इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। दर्शकों ने फिल्म देख ऐसी कमियां निकाली है, जिस पर शायद मेकर्स ध्यान ही नहीं दे सके या ये कहें ये ही तो एक्सपेरिमेंट था।