आज भारत दौरे पर आ रहे इटली के PM गिउसेपे कोंटे, इस सम्मलेन में लेंगे भाग

Update:2018-10-30 12:46 IST

नई दिल्ली: इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे आज भारत दौरे पर आएंगे। वह भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं।PM Giuseppe Conte

इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापार और निवेश पर चर्चा भी करेंगे। इस बार ‘भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन’ के 24वें संस्करण का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव में डिंपल समेत ये सपा नेता करेंगे प्रचार

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ (डीएसटी) साथ मिलकर भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कर रहे हैं। इस बार का शिखर सम्मलेन स्वास्थ्य, एयरोस्पेस, शिक्षा, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों पर केंद्रित है।

यह भी पढ़ें: KVS ने नॉन टीचिंग पदों के लिए जारी किए इंटरव्यू लेटर, ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें: रियल मैड्रिड के नये अंतरिम प्रबंधक सैंटियागो सोलारी, जुलेन लोपेतेगुइ की हुई छुट्टी

Tags:    

Similar News