पंश्चिम बंगाल में गरजे PM मोदी, बोले- शाहजहां को बचाने के लिए TMC वाले संदेशखाली की बहनों को दोषी ठहरा रहे

PM Modi Rally in Bengal: पीएम मोदी आज पंश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-19 17:15 IST

PM Modi Rally in Bengal: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में माहौल काफी गरम है। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने अपने हिस्से की तैयारियों में जुट गई हैं। पहले चार चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। दलों के स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचे, जहां उन्होंने टीएमसी समेत पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह पुरुलिया में वोट मांगने नहीं बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। साथ ही उन्होंने संदेशखाली के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की पार्टी टीएमसी को भी जमकर घेरा।

संदेशखाली के मुद्दे पर भी टीएमसी को घेरा

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी की सरकार प्रदेश में मां, माटी, मानुष की रक्षा करने का वादा लेकर आई थी, लेकिन अब वही भक्षण कर रही है। संदेशखाली मामले को लेकर भी पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग शाहजहां शेख को बचाने के लिए संदेशखाली की बहनों को दोषी ठहरा रहे हैं। उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की महिलाओं का भरोसा टीएमसी से टूट गया है। संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जैसी भाषा ये उनके लिए बोल रहे हैं, इसका जवाब बंगाल की हर बेटी अपने वोट से टीएमसी को तबाह कर के देगी।

आरक्षण को लेकर विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला

पीएम मोदी ने आगे आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी अलायंस इंडिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे, वे चला चुके हैं। लेकिन देश की जनता की सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर, हर साजिश नाकाम हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बाबा साहेब धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडिया गठबंधन के लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।

हजारों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया: पीएम मोदी

अंत में पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है, वहां टीएमसी शिक्षा में भी चोरी करती है। ममता बनर्जी की सरकार ने शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया। आज देश और दुनिया में इस्कॉन, राम कृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ, सेवा और सदाचार के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आज प्रदेश की मुख्यमंत्री इन्हें खुलेआम धमका रही हैं।

Tags:    

Similar News